छिंदवाड़ा । छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा में विधानसभा के उपचुनाव की मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं। अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में 332। मतदान केंद्रों में कुल 9प्रत्याशी मैदान में है।यहां कांग्रेस और भाजपा के बीच मुकाबला है हालाकि गोंडवाना भी मैदान में है। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस एमएलए राजा कमलेश प्रताप शाह ने पद और पार्टी से इस्तीफा दिया था। इसी वजह से यहां उपचुनाव हो रहे है। कांग्रेस ने आंचलकुंड दरबार से जुड़े धीरन शा को प्रत्याशी बनाया है वही बीजेपी के पूर्व एमएलए कमलेश प्रताप शा को उम्मीदवार बनाया है। गोंडवाना से देवरावेन भलावी मैदान में है। 13जुलाई को मतगणना प्रक्रिया होगी।
अमरवाड़ा विधान सभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शा ने आंचल कुण्ड मतदान केंद्र के बूथ में मतदान किया।
अमरवाड़ा में सुबह 9 बजे तक 17% मतदान हो चुका है.