भोपाल । मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग की असिस्टेंट डायरेक्टर और प्रदेश के पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद पटेल की पीआरओ पूजा थापक ने बीती रात फांसी लगाकर जान दे दी। प्रथमदृष्टया इसकी बजह गृहकलेश माना जा रहा है। पूजा के पति निखिल दुबे नायब तहसीलदार है और वर्तमान में टेक्नॉलॉजी विभाग में असिसटेंट डायरेक्टर पद पर पदस्थ थीं। इस घटना के बाद जनसंपर्क विभाग में शोक की लहर है।
पीएससी की तैयारी करते हुई थी दोस्ती
बताया गया कि पूजा और निखिल दोनो इंदौर में पीएससी की तैयारी करते समय एक दूसरे से परिचिति हुए थे बाद में निखिल का नायब तहसीलदार तो पूजा का असिस्टेंट डायरेक्टर जनसमपर्क के पद पर चयन हुआ था। बाद में दोनो की शादी हो गई और उनको डेढ़ साल का बेटा भी है।
पति – पत्नी में चल रही थी अनबन
बताया गया कि पूजा और उनके पति के बीच कुछ समय से अनबन चल रही थी । मामला काउंसलिंग तक भी पहुंचा था। एसीपी दीपक नायक के अनुसार बीते छह महीने से दोनो में विवाद हो रहा था। पूजा ने इसकी शिकायत पुलिस से भी की थी । बाद में काउंसलिंग के बाद दोनो फिर साथ रहने लगे थे लेकिन विवाद जारी रहे। झगड़े की बजह बताई गई है कि पीआरओ को कवरेज के सिलसिले में देर रात तक काम करना पड़ता था । देर रात घर पहुंचने से उसके पति उस पर शक करते थे।
पूजा ने अंतिम बात अपनी मां से की थी
अब तक की जांच में पता चला कि पूजा से कल देर रात लगभग 12 बजे भी अपने पति से विवाद हुआ था। उन्होंने अपने मोबाइल से आखिरी बातचीत अपनी मां से की थी। तब भी उन्होंने पति से झगड़े की बात उन्हें बताई थी इसके बाद वे अपने कमरे में चलीं गई और वहां फांसी लगा ली। पुलिस के अनुसार अभी तक कोई सुसाइड नोट नही मिला हैं । शव को पीएम हाउस भिजवा दिया गया है। आगे की कार्यवाही परिजनों के आने के बाद उनके बयानों के आधार पर की जाएगी।