अशोकनगर। अशोकनगर जिले में एक ऐसा वीडियो सामने आया कि जो भी देख रहा है उसकी न केवल रूह कांप रही है बल्कि चीख भी निकल रही है कि एक पिता मासूम बच्चों के साथ ऐसा जल्लाद जैसा निर्मम व्यवहार कैसे कर सकता है। पति की हरकतों से परेशान पत्नी जब मायके चली गयी और नही लौटी तो बाप ने अपने दोनो बच्चों को उल्टा लटकाकर निर्ममता से अमानवीय ढंग से पीटा । उसने अपने अमानवीय कृत्य का वीडियो भी बनाया और फिर उसे अपनी पत्नी को भेजा भी।
पति की हरकतों से उसे छोड़कर चली गयी थी पत्नी
मामला अशोकनगर जिले के चंदेरी थाना इलाके का है। यहां रहने वाले एक युवक की आदतों से परेशान होकर पत्नी घर छोड़कर चली गयी और ललितपुर में रहकर मेहनत मजदूरी करके पेट पालने लगी । उसके दोनो बच्चे पति के पास चंदेरी में ही रह रहे थे। पत्नी को प्रताड़ित करने और घर लौटकर आने के लिए दवाब बनाने के लिये उसने ऐसा अमानवीय और क्रूर तरीका अपनाया कि रूह ही कांप जाए। उसने पहले अपने दोनो मासूमो को उल्टा लटकाया । वे चीखते, जिल्लाते रहे लेकिन उनका जल्लाद पिता उन्हें अमानवीय ढंग से बुरी तरह पीटता रहा। इतना ही नही उसने अपने इस घृणित काम का मोबाइल से वीडियो भी बनाया। यह वीडियो उसने वाटशेप पर अपनी पत्नी को भेज दिया।
बच्चों का वीडियो देख थाने पहुंची मां
बच्चो को उल्टा लटकाकर नृशंसता से पीटने के वीडियो देखकर पत्नी फुट फूटकर रोने लगी और उसने यह वीडियो अपने मायके वालों को भी दिखाया। यह वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर भी बायरल किया और फिर वह चंदेरी थाने पहुंची और पति की शिकायत की। पुलिस ने उनके साथ घर जाकर दोनो बच्चों को मुक्त कराके मां के सुपुर्द किया और पति के खिलाफ केस दर्ज किया हालांकि पति मौके से गायब मिला । पुलिस उसकी तलाश कर रही है।