दिल्ली । लम्बे समय से मीडिया में चर्चा और बहस का विषय बनी अग्निवीर योजना में अंततः सरकार ने आज वक बड़ा बदलाव किया है। सरकार में तय किया है कि रिटायर अग्निवीरों को केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बलों में भर्ती के समय आरक्षण दिया जाएगा।
बताया गया कि केंद्रीय सशस्त्र बलों में दस फीसदी आरक्षण अग्निवीरों को रहेगा । सरकार औद्योगिकरु रु आरक्ष बलो की भर्ती के समय फिजिकल टेस्ट में भी छूट देगी ।
होम मिनिस्ट्री के सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट आई है कि अन्य केंद्रीय सुरक्षा बलों में भी अग्निवीरों को आरक्षण देने की व्यवस्था होगी। सीआईएसएफ ने इसको लेकर तैयारियां भी शुरु कर दीं है।
गौरतलब है कि लोकसभा में विपक्ष के नेता और कॉंग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी अग्निवीरों की समस्याओं को लेकर लगातार अभियान छेड़े हुए है। विगत दिन शहीद अग्निवीर की मां ने भी इस योजना पर सवाल उठाए थे।