रिपब्लिकन पार्टी ने डोनाल्ड ट्रम्प को अपना अधिकृत उम्मीदवार घोषित कर दिया। उनके नाम की घोषणा अमरीकी राज्य विस्कॉन्सिन के मिलवॉकी शहर में उन पर हुए जानलेबा हमले के महज 48 घण्टे बाद ही कर दी गई। इस घोषणा के बाद वहां का माहौल वी लव ट्रम्प के नारों से गूंजने लगा। इसी मौके पर जेम्स डेविड वेन्स को उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में भी घोषित किया गया।
– ट्रम्प पर 13 जुलाई को पेनासेल्वेंनिया में जानलेबा हमला हुआ था।
– इसके बाद यह पहला मौका था जब वे सार्वजनिक रूप से नजर आए । वे कान पर पट्टी बांधकर कार्यक्रम में पहुंचे।
– सम्मेलन में पहुंचते ही समर्थको ने USA USA के नारे लगाए । ट्रम्प की तरह ही समर्थक हवा में मुट्ठी लहराते हुए लड़ो लड़ो कहते दिखे।
– इस कन्वेंशन में ट्रम्प के दोनो बेटे एरिक और डोनाल्ड जूनियर भी उनके साथ पहुंचे।
– डेविड वेन्स को उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुन लिया गया। वे 2021 तक ट्रम्प के कट्टर विरोधी थे। बाद में वे ट्रम्प के करीबी बन गए।
– जेम्स डेविड वेन्स की पत्नी उषा भारतीय मूल की है।
–