ग्वालियर। जिले के 30 किसान (कृषि विभाग की) राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के 8 हितग्राही तथा मत्स्य पालन विभाग की तरफ से 23 कृषक एक दिवसीय भ्रमण पर शिवपुरी जिले के बैराड़ ब्लॉक में पछीपुरा जलाशय में वहां के कृषकों द्वारा केज कल्चर तकनीक से किये जा रहे मछली पालन का भ्रमण करने गए। केज कल्चर विधि से किए जा रहे मत्स्य पालन का अवलोकन किया।
किसानों से चर्चा की तथा ग्राम ठररी ब्लॉक शिवपुरी , ग्राम हरिया खेड़ी पोहरी ब्लॉक में स्टेकिंग विधि से टमाटर उत्पादन का अवलोकन किया, किसानों से चर्चा की। ग्राम बडोदी ब्लॉक शिवपुरी में कृषि उद्यानिकी फसलों का अवलोकन किया, वाटर हार्वेस्टिंग का अवलोकन एवं मछली पालन का अवलोकन तथा किसानों से चर्चा की। इस एक दिवसीय भ्रमण में जिले की ओर से CEO श्री विवेक कुमार, ग्रामीण आजीविका मिशन की ओर से DPM श्री विनीत गुप्ता, कृषि विभाग के अधिकारी मत्स्य पालन विभाग के उप संचालक श्री पी सी कौल भी किसानों के साथ भ्रमण पर गये ।