ग्वालियर । जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद द्वारा ग्वालियर के 10 विद्यालयों में कत्थक नृत्य कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। 22 से 26 जुलाई तक विद्यालयों में छात्रों को कला एवं संस्कृति का ज्ञान और उसके संबंध में जागरूकता के लिये यह कार्यशाला आयोजित की जा रही है।
नोडल अधिकारी जिला पुरातत्व एवं पर्यटन संस्कृति परिसर श्री अनुपम शर्मा ने बताया कि ग्वालियर जिले के शासकीय उमावि जीवाजीराव, शासकीय उमावि गोरखी, शासकीय उमावि डबरा, शासकीय उमावि उत्कृष्ट डबरा, शासकीय मॉडल उमावि भितरवार, शासकीय उमावि भितरवार, शासकीय उमावि उत्कृष्ट घाटीगांव, शासकीय उमावि उत्कृष्ट मॉडल घाटीगांव, शासकीय उमावि उटीला एवं शासकीय उमावि हस्तिनापुर में नृत्य कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है। प्रतिदिन दो स्कूलों में यह कार्यशाला आयोजित की जा रही है।
कार्यशाला में दिल्ली से आईं डॉ. शाम्भवी मिश्रा प्रसिद्ध कत्थक नृत्यांगना एवं कला लेखिका हैं, इनके द्वारा नृत्य सिखाया जा रहा है।
डॉ. शाम्भवी मिश्रा का संक्षिप्त परिचय
डॉ. शाम्भवी मिश्रा देश की सुविख्यात कथक नृत्यांगना एवं कला लेखिका हैं। आप अपनी विशिष्ट नृत्य शैली के लिए जानी जाती हैं। डॉ. शाम्भवी ने देश-विदेश के प्रतिष्ठित मंचों पर अपनी एकल प्रस्तुतियाँ दी हैं, जिनमें खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव, मांडू समारोह, बाबा अलाउद्दीन बाँ समारोह नैहर, कथक महोत्सव-कथक केंद्र नई दिल्ली, भारत भवन श्रीपाल, कालिदास संस्कृत अकादेमी उज्जैन, जबलपुर, धार, शिवरात्रि महोत्सव वाराणसी, कुम्भ मेला उज्जैन, कोलकाता, हुगली, इम्फाल, मुम्बई, टाटानगर, कथक संस्थान लखनऊ, कानपुर, देहरादून, कुम्भ महोत्सव प्रयागराज, शक्तिनगर, हरिद्वार, बलसाड, कोटा, उदयपुर, नागीर, जोधपुर, संयपुर, रवीन्द्र भवन भोपाल, बकायन दमोह, हटा एवं हैबिटेट सेंटर नई दिल्ली, त्रिवेन्द्रम, होसपेट-कर्नाटक आदि शामिल हैं।
आपने भारतीय विधा मथन लंदन, संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली द्वारा वियतनाम में आयोजित फेस्टिवल ऑफ इंडिया, संस्कृति विभाग भोपाल द्वारा शारजाह उत्सव यू.ए.ई. इत्यादि में विदेश नृत्य दौरे किये हैं। आप जयपुर घराने के सुप्रसिद्ध गुरु पं. राजेन्द्र गंगानी जी की प्रथम 'गंडबंध शिष्या' हैं। 2004 से दिल्ली दूरदर्शन की आप ए ग्रेड कलाकार हैं। आप इंटरनेशनल डांस काउंसिल यूनेस्को पेरिस और बोर्ड ऑफ़ स्टडीज भारतीय ललित कला संस्थान नई दिल्ली की सदस्या हैं।
क्रमांक/212/24