ग्वालियर। सत्यम ट्रेवल्स के संचालक संतोष गुप्ता की पत्नी और आम आदमी पार्टी के नेता रोहित गुप्ता की सास की बाइक सवार दो बदमाशो ने हत्या कर कानून-व्यवस्था की बदहाल स्थिति की पोल खोलकर रख दीं। घटना के बीस घण्टे बीतने के बावजूद पुलिस गिरफ्तारी तो दूर उनकी शिनाख्त भी नही कर पाई है। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। इस बीच एसपी ने हत्यारो को पकड़ने या सूचना देने वालों को दस हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।
बदमाश उनके बेटे जय गुप्ता के अनुसार बदमाश करीब साढ़े चार तोला वजनी सोने की चेन लूटने आए थे, जब लूट में असफल हो गए तो गोली मारकर मां अनीता की हत्या कर डाली। लेकिन पेंच ये है कि बदमाशों ने उससे कहा कि बड़े नेता बनते हो । इससे लगता है कि बदमाश परिचित थे या जानकारी हासिल करके लाये थे। इस वारदात को महज 25 सेकंड में अंजाम दिया गया। बदमाशों को पकड़ने पुलिस की 8 टीमें घेराबंदी में लगी हैं। इसके अलावा भिंड पुलिस की टीम भी घेराबंदी में लगी है, क्योंकि यह बदमाश भिंड रोड की तरफ भागे हैं। एसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह इस पूरे आपरेशन को लीड कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हत्या की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। जल्द उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
ऐसे दिया घटना को अंजाम
घटना बीते रोज सोमवार शाम लगभग 5 बजे की है। 55 साल की अनीता गुप्ता अपने बेटे जय गुप्ता के साथ स्कूटर से ईएनटी डॉक्टर के यहां से चेकअप कराकर घर लौट रही थीं तभी दो हत्यारे बाइक पर पीछा करते उनके घर के सामने तक पहुंचे थे। जब वे दरवाजे पर पहुंची तभी बदमाश आए और गोली मारकर भाग निकले। महिला को अपोलो हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टर द्वारा महिला को मृत घोषित कर दिया गया । हत्या करने के पहले बदमाशों ने जय से सोने की चैन देने को कहा जब तक वे उतारकर दे पाते उन्होंने माँ को गोली मार दी । इस बजह से घटना के पीछे पुरानी रंजिश के एंगल से भी जांच की जा रही है क्योंकि आरोपी जिस तरह टारगेट करके आए थे उससे ऐसा लग रहा है। बीच बाजार हुई इस सनसनीखेज हत्या के बाद दहशत का माहौल है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें बदमाश पिस्टल से गोलियां मारते दिख रहे हैं।
यह घटना ग्वालियर के माधवगंज थाना क्षेत्र के गुड़ा इलाके की है मृत महिला अनीता गुप्ता के दामाद आप नेता रोहित गुप्ता ने बताया कि उनकी सासू मां अपने बेटे के साथ डॉक्टर को दिखाकर घर वापस लौट रही थी । तभी बाइक पर दो युवक आए और साले से चैन छीनने का प्रयास किया और फायरिंग कर दी जिससे लड़के की मां अनीता गुप्ता को गोली लगी । परिजन उन्हें लेकर तत्काल अपोलो अस्पताल में लाकर दिखाया गया लेकिन उनको मृत घोषित किया गया है ।
चश्मदीद ने सुनाया खौफ़नाक मंजर
घटना के चश्मदीद मृतका के बेटे जय गुप्ता ने पुल्स को बताया कि मैं अपनी मां को कान के डॉक्टर को दिखाने गया था । डॉक्टर क्लिनिक पर नही थे तो स्कूटर से उनको वापस घर छोड़ने जा रहा था । तभीअचानक बाइक पर मुंह पर तौलिया बांधे दो बदमाश पीछे से आ गए। लेकिन तब तक मेरा घर आ गया। गेट पर ही बदमाशो ने मेरे ऊपर पिस्टल अड़ा दी और बोले कि अपनी सोने की चैन उतार कर दे । बड़ा नेता बनता है। मैं चैन उतार ही रहा था लेकिन मेरी काम वाली बाई हमसे थोड़ा पहले पहुंचकर गेट खुलवा चुकी थी। गेट खुलते ही भयभीत होकर मैं और मां घर के भीतर की तरफ भागे । बदमाश ने फायर किए लेकिन आवाज नही आई । हमने जल्दी से गेट बंद किया तो बदमाश ने जाली से गोली चलाई । आवाज नही आई । हमे लगा बच गए लेकिन शायद वह सायलेंसर लगी पिस्टल थी । लेकिन थोड़ी देर में देखा माँ फर्श पर खून से लथपथ पड़ीं थी । माँ का सोमवार का उपवास था। हम उन्हें लेकर हॉस्पीटल पहुंचे लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सीसीटीवी के जरिये बदमाशो की खोज
घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों की हरकत कैद हुई है और उनको पहचानने का प्रयास किया जा रहा है । एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि घटना के सीसीटीवी फुटेज मिले है । घटनास्थल के आसपास के रूट के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे है जिनके आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है। उन्होंने बताया कि आरोपियों का पता बताने वालों या गिरफ्तार करने वालो को दस हजार का इनाम देने के भी आदेश दिए गए है।
घटना के बाद से इलाके में तनाव और दहशत का माहौल है। चेम्बर ऑफ कॉमर्स सहित अनेक व्यापारिक संगठनों ने घटना पर चिंता जाहिर करते हुए आरोपियों को पकड़ने और व्यापारियों के मन मे सुरक्षा की भावना पैदा करने के लिए प्रयास करने की मांग की है।