ग्वालियर। खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए जिले में ग्वालियर शहर के साथ-साथ दूर-दराज के इलाकों तक छापामार कार्रवाई कर खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर प्रयोगशाला में जाँच कराई जा रही है। इस कड़ी में एसडीएम घाटीगाँव राजीव समाधिया के निर्देशन में गई राजस्व, पुलिस एवं खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने ग्राम सिकरावली में छापामार कार्रवाई कर मावा एवं अन्य खाद्य पदार्थों के नमूने लिए। इस दौरान लगभग एक क्विंटल मावा, घी व रिफाइंड तेल जब्त हुआ है।खास बात ये कि यह निकली मावा बनाने वाली फैक्ट्रियां उन इलाकों में संचालित होते मिलीं जहां एक दशक पहले कुख्यात गडरिया गैंग ने 12 लोगो का सामूहिक नरसंहार किया था। यह घनघोर जंगल में स्थित है।
यह सामान हुआ बरामद
एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि पुलिस थाना भंवरपुरा से जुड़े ग्राम सिकरावली में संयुक्त टीम द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान राम भजन गुर्जर के यहाँ 30 किलो मावा एवं 10-10 किलो घी व रिफाइन्ड तेल पाया गया। इसी तरह रामवीर गुर्जर, देवेन्द्र गुर्जर व बंटी गुर्जर के यहाँ 15-15 किलो मावा पाया गया। इस प्रकार कुल एक क्विंटल मावा, रिफाइंड व घी सिकरावली गाँव में जब्त हुआ है। खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम ने इन सभी खाद्य पदार्थों के विधिवत एवं अलग-अलग नमूने लिए हैं। सभी नमूने जाँच के लिये राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजे जायेंगे।
नेक्सस पता करने की कोशिश
एसपी ने बताया कि मौके से चार लोगों को हिरासत में लिया गया है इनसे इस मावा में मिलाने वाली सामग्री और यह नकली माल कैसे और कहां खपाया जाता था इसका पता किया जा रहा है। अभी तक जो पता चला है यह माल दिल्ली, मुम्बई, भोपाल , इंदौर, जयपुर, ग्वालियर से लेकर आसपास राजस्थान , एमपी , यूपी के सीमावर्ती जिलों में खपाया जाता था।