ग्वालियर। ग्वालियर चंबल संभाग में दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों, माइनॉरिटी के ऊपर हो रहे अत्याचार के विरोध में आज भीम आर्मी ने आईजी ऑफिस ग्वालियर का घेराव कर विभिन्न समस्याओं को लेकर 25 बिंदुओं का ज्ञापन पुलिस अधिकारियों को सोपा इस दौरान भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रत्न सहित बड़ी संख्या में भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता यहां मौजूद रहे,भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं के हम को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल भी यहां लगाया गया.
डबरा और भिंड की घटनाओं पर जताया विरोध
ग्वालियर चंबल संभाग में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस थानों में बदसलूकी और पुलिस द्वारा भीम आर्मी कार्यकर्ताओं की शिकायतों पर सुनवाई नहीं किए जाने से नाराज पार्टी ने आज ग्वालियर आईजी ऑफिस का घेराव करने का ऐलान किया था, किसी तारतमय में भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रत्न के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में भीम आर्मी के कार्यकर्ता आईजी ऑफिस का घेराव करने पहुंचे। भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कहना है कि हाल ही में ग्वालियर के डबरा और भिंड के अटेर में भीम आर्मी कार्यकर्ताओं के साथ थाने में बदसलूकी की गई, भीम आर्मी का कार्यकर्ता जब अपनी शिकायत लेकर थाने में जाता है तो कोई सुनवाई नहीं होती है पुलिस द्वारा उनको प्रताड़ित किया जाता है जिस कारण से उन्हें यह आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ा और आज हमने 25 बिंदुओं को लेकर आईजी ऑफिस पर ज्ञापन दिया है ।
यह दी चेतावनी
आंदोलनकारियों ने कहाकि अगर पुलिस उनकी मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं करती है तो आगे आंदोलन को उग्र रूप दिया जाएगा. वही आईडी ऑफिस पर मौजूद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कृष्ण लालचंदानी ने भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं से ज्ञापन लेते हुए उनकी मांगों पर उचित कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया. आईजी ऑफिस पर हुए इस ज्ञापन-घेराव के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल यहां मौजूद रहा।