विदिशा । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा, केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह व पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में शुक्रवार को बुधनी विधानसभा से पार्टी प्रत्याशी रमा कांत भार्गव ने रोड शो और सभा के पश्चात नामांकन पत्र दाखिल किया।
सबसे पहले सीएम सहित सभी बड़े नेताओं की उपस्थिति में खुली गाड़ी में रोड शो निकाला गया। इस रोड़ शो ने बुधनी के विभिन्न इलाकों में भ्रमण किया । नेताओं का जगह जगह स्वागत किया गया।
इसके बाद विशाल चुनावी सभा का आयोजन किया गया जिसको मुख्यमंत्री मोहन यादव, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह और प्रत्याशी रमाकांत भार्गव ने संवोधित कर भाजपा को वोट देने की अपील की ।
इसके बाद सभी नेताओं के साथ भार्गव रिटर्निंग अफ़सर के कक्ष में पहुंचे जहां रमाकांत भार्गव ने भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया ।