अकबरपुर की पहाड़ी पर अपने हिस्ट्रीशीटर बेटे की सुपारी देकर हत्या कराने वाले पिता व दो शूटर्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- मृतक इरफान आपराधिक प्रवृत्ति का होकर नशे में करता था पिता की मारपीट।*
- मृतक इरफान मोबाइल फोन से महिलाओं से करता था अश्लील बातें।
- मृतक इरफान, थाना पुरानी छावनी का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है जिसके खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में लूट, मारपीट व चोरी के कई अपराध दर्ज हैं। पिता ने हसन खान ने अपने बिगडैल बेटे से पीछा छुड़ाने के लिये 50 हजार रूपये में शूटर अर्जुन खान एवं भीम परिहार को दी सुपारी।
- हसन खान से अर्जुन खान को थी बहुत हमदर्दी उसी हमदर्दी में हसन खान से अर्जुन खान ने ली इरफान को मारने की सुपारी।
- अर्जुन खान ने अपने दोस्त भीम परिहार के साथ दिया घटना को अंजाम।
- हसन खान और बड़ा बकील शंकरपुर वाले से घटना के कुछ दिन पूर्व हुआ था विवाद, उसी विवाद पर से हसन खान ने शक की सुई बड़ा बकील की ओर घुमाने की कोशिश की।
ग्वालियर । 22 अक्टूबर को हुई एक हिस्ट्रीशीटर के अंधे हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने 48 घण्टे में ही सुलझा ली। इसमें जो खुलासा हुआ उसे सुनकर पहले तो पुलिस अफसर भी चौंक पड़े । इरफान की हत्या उसके अपने पिता ने ही सुपारी देकर करवाई थी। पुलिस ने उसके बाप और हत्या करने वाले दोनो किराये के शूटर को भी गिरफ्तार कर लिया। हत्या करवाने का कारण भी चौंकाने वाला है बाप अपने बदमाश बेटे के चाल चलन से वहुत परेशान था और उससे पीछा छुड़ाने के लिए उसने बेटे को ही मरवाने जैसा रास्ता चुना ।
पहाड़ी पर पड़ी मिली थी लाश
विगत 22 अक्टूबर को थाना पुरानी छावनी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि खांदी वाले पांच सैयद के सामने ग्राम अकबरपुर पहाडिया पर एक लड़के की लाश पड़ी है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को घटना से अवगत कराया गया। लाश की तस्दीक करने पर ग्राम अकबरपुर पहाडिया निवासी मृतक के पिता हसन खान द्वारा अपना लड़का इरफान होना बताया। उन्होने पुलिस को पूछताछ में बताया कि 21 अक्टूवर को मेरे पडौस में पप्पू अब्बास के घर पर शादी थी वह वहां गया था। रात करीबन 11.30 बजे जब वह शादी से घर वापस आया तो मेरा लड़का इरफान घर पर नहीं मिला था तो मैने सोचा कि मेरा लड़का आवारा है, कहीं नशा करने चला गया होगा। सुबह लोगों से पता चला कि खांदी वाले पांच सैयद के सामने पहाड़ी पर एक लडके की लाश पडी है और जब मैने वहां पर जाकर देखा तो वह लाश मेरे लडके इरफान खान उम्र 29 साल की थी। जिसकी किसी अज्ञात व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या कर दी है। मृतक के पिता फरियादी हसन खान की रिपोर्ट पर से थाना पुरानी छावनी में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अप0क्र0 411/24 धारा 103,238 बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया।
ऐसे हुआ अंधे कत्ल का खुलासा
इस अंधे कत्ल की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह, ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कृष्ण लालचंदानी को क्राईम ब्रांच व थाना पुरानी छावनी पुलिस की टीमें बनाकर उक्त हत्या की घटना का शीघ्र पर्दाफाश कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके बाद आधा दर्जन टीमें अलग अलग अफसरों के नेतृत्व में बनाई गईं
विवेचना के दौरान पुलिस द्वारा विभिन्न पहलुओं पर जांच की गई और कई संदेहियों से पूछताछ की गई। जांच के दौरान अर्जुन खान पर पुलिस को संदेह हुआ। उसको पकड़कर जब गहनता से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा अपने साथी भीम परिहार के साथ मृतक इरफान की गोली मारकर हत्या किया जाना स्वीकार किया।
इसलिए बाप ने करवाई बेटे की हत्या
दोनो शूटर ने पूछताछ में चौकामे वाला खुलासा किया मृतक के बाप हसन खान ने अपने लड़के इरफान खान की बदमाशियों एवं स्वयं को साथ गाली गलौच, मारपीट व घर के सामान एवं रूपयों को चुराकर गांजा स्मैक एवं शराब का नशा करके परेशान करने के कारण परेशान होकर 50 हजार रूपये में उसकों मारने की सुपारी दी थी। 50 हजार रूपये में हसन खान ने अपने लड़के इरफान की मारने की सुपारी अर्जुन खान एवं भीम परिहार को दी थी तथा एडवांस में 20 हजार रूपये भी दे दिये थे।
ऐसे रची गई कत्ल की साजिश
पिता हसन खान ने ही अपने बेटे इरफान को मारने की रची थी साजिश जिसमें उसने अपने बेटे इरफान को यह कहकर अर्जुन खान के साथ भेजा था कि तू अर्जुन के साथ चला जा और अपने पैर में गोली पड़वाकर बड़ा बकील पर केस लगवा दे जिससे अपने को उसे उधारी के 50 हजार रूपये नही देना पड़ेगे और साथ ही राजीनामा करने के एबज में अच्छी खासी रकम ले लेंगे। उधर हसन खान के अर्जुन एवं भीम से कहा कि इरफान को ले जाकर खत्म कर दो और इस घटना का खुलासा हसन खान के मोबाइल से हुआ। उक्त पकड़े गये तीनों आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर घटना में प्रयुक्त कट्टा, चले हुए राउण्ड के खोखे तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल वाहन एवं अन्य साक्ष्य के संबंध में पूछताछ कर जप्ती की कार्यवाही की जावेगी।