भोपाल। भारतीय जनता पार्टी की फायरब्रांड नेता और मध्यप्रदेश की
मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भोपाल क्राइम ब्रांच में एक एफआईआर दर्ज कराई है. यह के एक यूट्यूब पर अपलोड हुए एक वीडियो की वजह से कराई गई है । जिसमें यह बताया गया है कि एक महिला आईपीएस नौकरानी बनकर पहले उमा भारती के घर में जाती है और फिर भ्रष्टाचार के आरोप के मामले में उन्हें गिरफ्तार कर लेती है। जबकि यह पूरा मामला फर्जी पाया गया है। फौरी जांच में इसके तार मध्यप्रदेश से कर्नाटक तक फैले हुए हैं।
वीडियो जमकर बायरल हुआ
यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर बायरल हुआ । जिसके बाद उमा भारती ने इस पूरे मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.। उमा भारती के निजी सचिव ने इस मामले में अपनी शिकायत दर्ज कराई है. उनका कहना है कि इस पूरे वीडियो के जरिए उमा भारती की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है. क्योंकि सोशल मीडिया पर अपलोड 45 सेकंड के वीडियो में एक महिला आईपीएस उमा भारती को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है. हालांकि वीडियो पुराना बताया जा रहा है. लेकिन एफआईआर के बाद यह मामला चर्चा में आ गया है। एडिशनल डीसीपी शैलेन्द्र सिह चौहान ने इस एफआईआर की पुष्टि की और बताया कि मामले की जांच शुरू हो गई है।