ग्वालियर। ग्वालियर के डबरा कस्बे में देर रात हथियार बंद होकर आए बदमाशों ने जेल रोड इलाके में एक युवक पर खुलेआम फायरिंग कर दी घटना में एक युवक गोली लगने से घायल हुआ है। वारदात के बाद पूरे इलाके में हड़कंप का माहौल बन गया तो वहीं पुलिस ने भी कार्रवाई कर घटना में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से हथियार भी पुलिस ने बरामद किए हैं। घटना के पीछे मंडी विवाद सामने आया है फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।
कार में सवार होकर पहुंचे थे बदमाश
घटना ग्वालियर के डबरा थाना इलाके के जेल रोड की है यहाँ बीती रात पांच युवक कार में सवार होकर भरत साहू के निवास पर पहुंचे थे, आरोपियों ने गाड़ी से उतरते ही फायरिंग शुरू कर दी जिसमें भारत साहू गोली लगने से घायल हुआ है गोली भारत के हाथ में लगी है. घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है पूरी घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के हाथ लगा है जिसमें आरोपी फायरिंग करते नजर आए.
पुलिस ने ऐसे बिछाया जाल
घटना की जानकारी मिलते ही ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह द्वारा आरोपियों की धर पकड़ के लिए अलग-अलग टीम में बनाई गई आरोपियों के मुरैना की ओर भागने की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर मुरैना से फायरिंग करने वाले चार मुख्य आरोपी और गाड़ी का ड्राइवर गिरफ्तार कर लिया है।
दूसरे के लाइसेंसी हथियारों से की वारदात
इनके कब्जे से तीन लाइसेंसी हथियार भी पुलिस को मिले हैं यह हथियार आरोपी लाइसेंस धारक से घटना करने के लिए लेकर आए थे पुलिस अधीक्षक का धर्मवीर सिंह यादव ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में प्रथम दृश्य मंडी विवाद पर घटना होना पाई गईं है आरोपियों से जो लाइसेंसी हथियार बरामद हुए हैं पुलिस उन हथियार के लाइसेंस धारकों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करेगी।