मुंबई । वैश्विक बाजारों से मिले खराब संकेतों की वजह से गुरुवार के कारोबारि दिन शेयर बाजार की शुरुआत सपाट हुई है। सेंसेक्स 15.25 अंक की गिरावट के साथ 63,213.26 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 23.20 अंक की गिरावट के साथ 18,734.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। प्री-ओपनिंग में बाजार की मिलीजुली शुरुआत हुई है। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुए। 14 जून के कारोबार में सेंसेक्स 85 अंक मजबूत हुआ। वहीं निफ्टी में भी 40 अंकों की बढ़त दर्ज की गई। कारोबार के अंत में निफ्टी 18,755.90 पर बंद हुआ। एशियाई बाजारों में भी सुस्ती देखने को मिल रही। हैंग सेंग इंडेक्स में एक फीसदी की उछाल देखने को मिला है। इस बीच चीन के केंद्रीय बैंक ने 10 महीनों के बाद अपनी प्रमुख मध्यम अवधि की उधार दर में 10 बीपीएस की कटौती की क्योंकि अर्थव्यवस्था की रिकवरी असमान रही। घरेलू बाजार की बात करें तो एसजेवीएन आज फोकस में होगा क्योंकि इसने राज्य में 5,000 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं को विकसित करने के लिए महाराष्ट्र राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। वहीं कल अमेरिकी बाजार भी सपाट बंद हुए था। वॉल स्ट्रीट मिश्रित रूप से बंद हुआ क्योंकि एसएंडपी 500 ने 0.08 फीसदी की बढ़त हासिल की। नेस्डेक में 0.39 फीसदी की बढ़ोतरी हुई जबकि डाओ जोंस में 0.68 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।
BREAKING NEWS
- प्यार का पंचनामा’ फेम इशिता राज निभायेंगी साहसी योद्धा राजकुमारी राजनंदिनी का किरदार
- कलेक्टर रुचिका चौहान का आइकॉम पर हुआ सम्मान
- उच्च शिक्षा मंत्री का बड़ा एलान, प्रदेश के सबसे पुराने ग्वालियर आयुर्वेदिक कॉलेज बनेगा बड़ा रिसर्च सेंटर
- दिल्ली – मुम्बई ट्रैक पर मालगाड़ी पटरी से उतरी
- फर्जी गारंटी देकर एक दम्पत्ति ने निकाल लिया लाखो का लोन, रिकवरी नोटिस मिलने के बाद हुआ खुलासा, केस दर्ज
- बेकाबू स्कूली बस ने 9 वीं के छात्र को रौंदा..फिर कई मीटर घसीटा…तड़फते बच्चे को देखने के बाद बस लेकर भाग गया ड्राइवर