नई दिल्ली । मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने हाल ही में अपनी नई एमपीवी इनविक्टो (Invicto) को बाजार में पेश किया है। यह कंपनी की प्रीमियम एसयूवी है जो अर्टिगा से ऊपर प्लेस की जाएगी। वर्तमान में टाटा मोटर्स (Tata Motors) का इंडिया के इलेक्ट्रिक मार्केट पर राज है। टाटा लंबे वक्त से इस सेगमेंट को लीड कर रही है। अब कंपनी आईसीई इंजन वाली कारों के बाद इलेक्ट्रिक कारों की मार्केट पर कब्जा करने की तैयारी कर रही है। टाटा नेक्सॉन ईवी लॉन्च के बाद से ही इंडिया की नंबर 1 इलेक्ट्रिक एसयूवी बनी हुई है। टाटा टियागो का भी इलेक्ट्रिक मॉडल इंडिया में लॉन्च किया गया है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। अब मारुति भी टाटा को टक्कर देने की तैयारी करने में जुट गई है।मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा है।
मारुति ईवीएक्स के लिए मार्केट में काफी बज क्रिएट हो गया है। अब खबर आ रही है कि कंपनी एक या दो नहीं बल्कि इलेक्ट्रिक कारों की पूरी रेंज तैयार कर रही है। कंपनी अलग-अलग सेगमेंट में इन इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च किया जाएगा। इसमें वैगन आर का इलेक्ट्रिक वर्जन भी शामिल है। वैगन आर को भी टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है।ईवीएक्स कॉन्सेप्ट को ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस किया था। इसे कंपनी मिडसाइज इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में लॉन्च करेगी।
इस कार की टक्कर टाटा नेक्सान ईवी और महिंद्रा एक्सयूवी400 से होने वाली है। यह कार 60केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ आएगी। इसके अलावा यह कार 550 किमी की रेंज के साथ आने वाली है। मारुति के अलावा महिंद्रा भी इलेक्ट्रिक कारों की नई रेंज पर काम कर रहा है। इस वजह से अब इस सेगमेंट में कॉम्पटिशन बहुत तेज होने वाला है। बता दें कि भारत की सबसे कार निर्माता कंपनी मारुति है। मारुति अफोर्डेबल और बढ़िया माइलेज वाली कार बनाने के लिए जानी जाती है।