नई दिल्ली । स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी शाओमी इंडिया (Xiaomi India) को भारत के बाजार में हिस्सेदारी कम होने की चुनौती से जूझना पड़ रहा है और साथ ही सरकारी एजेंसियों की सख्ती का भी सामना करना पड़ रहा है। इस बीच कंपनी ने कर्मचारियों की छंटनी शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाओमी इंडिया अपने कारोबारी ढांचे में बदलाव कर रही है। इसके तहत कंपनी अपने कर्मचारियों की छंटनी कर रही है। कंपनी की योजना कर्मचारियों की संख्या 1 हजार से नीचे लाने की है। इस साल की शुरुआत में कंपनी के 1400-1500 कर्मचारी थे। इससे पहले पिछले हफ्ते कंपनी ने 30 कर्मचारियों की छुट्टी की थी और अब धीरे-धीरे कुल कर्मचारियों की संख्या 1 हजार से नीचे लाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक मौजूदा और पूर्व कर्मचारियों ने बताया कि मार्केट शेयर में गिरावट और सरकारी एजेंसियों की सघन जांच के चलते यह छंटनी हो रही है। कर्मचारियों का कहना है कि रीस्ट्रक्चरिंग के चलते अधिकतर फैसले लेने का अधिकार शाओमी इंडिया की चाइनीज पैरैंट कंपनी शाओमी के पास चला गया है और इस साल की शुरुआत से यह कर्मचारी घटा रही है। हालांकि शाओमी इंडिया के प्रवक्ता का कहना है कि भारतीय इकाई के पास पूरा अधिकार है और कर्मचारी कितने होंगे, यह कारोबार के हिसाब से तय होता है। प्रवक्ता ने कहा कि जब और जैसी भी जरूरत होगी, हायरिंग भी जारी रहेगी।
BREAKING NEWS
- प्यार का पंचनामा’ फेम इशिता राज निभायेंगी साहसी योद्धा राजकुमारी राजनंदिनी का किरदार
- कलेक्टर रुचिका चौहान का आइकॉम पर हुआ सम्मान
- उच्च शिक्षा मंत्री का बड़ा एलान, प्रदेश के सबसे पुराने ग्वालियर आयुर्वेदिक कॉलेज बनेगा बड़ा रिसर्च सेंटर
- दिल्ली – मुम्बई ट्रैक पर मालगाड़ी पटरी से उतरी
- फर्जी गारंटी देकर एक दम्पत्ति ने निकाल लिया लाखो का लोन, रिकवरी नोटिस मिलने के बाद हुआ खुलासा, केस दर्ज
- बेकाबू स्कूली बस ने 9 वीं के छात्र को रौंदा..फिर कई मीटर घसीटा…तड़फते बच्चे को देखने के बाद बस लेकर भाग गया ड्राइवर