दिल्ली। धनतेरस के साथ आज से दीपोत्सव महा पर्व की शुरुआत हो गई है। इसी के चलते देश भर के बाजार गुलजार नजर आने लगे है, तरह तरह के साज सज्जा के साथ खील बतासो से बाजार सजा नजर आ रहा है, खास बात यह है कि सुबह से बर्तन की दुकान है और आभूषण के शोरूम ग्राहकों के लिए सझकर तैयार हैं यहां ग्राहकों की भीड़ भी देखने को मिल रही है।दिवाली के त्योहार के चलते देर रात 3 बजे तक सर्राफा बाजार खुलेगा।
धनतेरस से 5 दिवसीय दीपोत्सव की शुरुआत हो गई। धनतेरस पर खरीदारी का विशेष महत्व है। विशेषकर सोने-चांदी की ज्वेलरी, बर्तन आदि की खरीद लोग करते हैं।संभावना जताई जा रही है की ग्वालियर में इस बार भी सर्राफा, ऑटोमोबाइल, रियल स्टेज और बर्तन बाजार में करोड़ों का व्यापार होगा।1200 से ज्यादा वाहनों की डिलिवरी होनी है। जिनमें 700 से ज्यादा चार पहिया वाहन के अलावा टू व्हीलर, ई वाहन की बिक्री होगी। वहीं दिवाली के बाजार में इस साल पिछले साल के मुकाबले काफी चीजें नई आई है।
नो व्हीकल जॉन रहेगा महाराज बाड़ा
ग्वालियर के महाराज बाड़ा स्थित सराफा बाजार को आज शाम से ही नो व्हीकल जोन बना दिया जाएगा।बाड़ा जाने वाले ट्रैफिक को अन्य रास्तों पर डायवर्ट किया जा रहा है। बाजारों की निगरानी CCTV कैमरे और वॉच टॉवर पर खड़े पुलिस जवान कर रहे हैं। दीपावली उत्सव के लिए शहर में 1000 पुलिस जवान व अफसर तैनात किए गए हैं।धनतेरस पर खरीदारी करने आने वालों को परेशानी न हो, इसके लिए सराफा बाजार व आस-पास के इलाके में थाना पुलिस के साथ ही अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।
CCTV कैमरों से हो रही है निगरानी
उपनगर मुरार और उपनगर ग्वालियर के सराफा बाजारों में खरीदारी करने आने वालों की सुरक्षा के लिए यहां पर लगे CCTV कैमरों से निगरानी की जा रही है। निगरानी के लिए बाजार समिति के सदस्य, पुलिस जवान तैनात किए गए है।