नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के नामी जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में देश भर के खिलाड़ी अपने हुनर को तराशने और प्रेक्टिस में पसीना बहाने आते है ताकि ओलंपिक और एशियन गेम्स में मेडल लाकर देश का नाम रोशन कर सकें. लेकिन अब यह स्टेडियम का हाल बदहाल हो गया है. इस स्टेडियम में यहां वहां शराब की खाली बोतलें बिखरीं पड़ी हैं. रनिंग ट्रैक पर सड़ा हुआ खाना पड़ा दिखाई दे रहा है बल्कि बदबू भी मार रहा है । कुर्सियां टूटी पड़ीं हैं. रनिंग के लिए तैयार कई हर्डल्स भी टूटे हुए हैं. बड़ी बात यह भी है कि यहां आने वाले खिलाड़ी भी इन सबसे काफी परेशान हैं. उनका कहना है कि स्टेडियम का यह बुरा हाल पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के शो के बाद हुआ है. यह कॉन्सर्ट 26 और 27 अक्टूबर को हुआ था, जिसमें हजारों लोग पहुंचे थे.। उन्होंने खेल मैदान को पूरी तरह से बर्वाद कर डाला है।
प्रेक्टिस छोड़ना पड़ी प्लेयर्स को
खिलाड़ियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि शो के बाद अब इस स्टेडियम में जगह-जगह शराब की बोलत, पानी की खाली बोतल, खाना और खाने के पैकेट दिखाई दे रहे हैं. गंदगी की वजह से स्टेडियम में प्रैक्टिस करने वाले एथलीट्स को अपनी प्रैक्टिस छोड़नी पड़ी है. इसका एक वीडियो धावक बेअंत सिंह ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
इसके अलावा कॉन्सर्ट के बाद मीडिया के लोगों ने भी जब स्टेडियम पर जाकर देखा किया तो यही खराब हालात दिखाई दिए. इसके साथ-साथ रनिंग ट्रैक पूरी तरह से भीगे हुए थे और दाग लगे हुए थे. खिलाड़ियों ने भी अपनी व्यथा बताई और कहा कि उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ रहा है.
स्टेडियम सही हालत में होगा हैंडओवर
दोसांझ के लिए इस कॉन्सर्ट के लिए स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया और सारेगामा के बीच कॉन्ट्रैक्ट हुआ था. इसके अनुबंध के अनुसार, कॉन्सर्ट आयोजकों ने एक नवंबर तक एक लिए स्टेडियम को किराए पर लिया है. इसके बाद इस स्टेडियम से सारा मलबा और कचरा साफ कर दिया जाएगा. कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार स्टेडियम इस तारीख से पहले चालू और साफ स्थिति में एसएआई को हैंडओवर किया जाना है.फिलहाल, इस स्टेडियम में कोई भी राज्य, नेशनल या इंटरनेशनल लेवल के टूर्नामेंट या गेम्स नहीं होने हैं. आओ और खेल योजना के तहत ही एथलीट शाम को आकर प्रैक्टिस करते हैं. इसी के तहत एथलीट आज को भी आए, लेकिन स्थिति ऐसी देखी तो उन्होंने कुछ हद तक सफाई करने की कोशिश की. स्टेडियम में अब भी सफाई का काम ही चल रहा है.
यह बोली एसएआई
– आओ और खेल योजना के तहत ही एथलीट शाम को आकर स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रहे हैं. इस स्टेडियम में कोई भी एलीट, जूनियर या सब जूनियर लेवल का एथलीट ट्रेनिंग नहीं लेता है.
– स्टेडियम में फिलहाल कोई भी कैम्प नहीं चल रहा है. फिलहाल, इस स्टेडियम में कोई भी राज्य, नेशनल या इंटरनेशनल लेवल के टूर्नामेंट या गेम्स नहीं होने हैं.
– कॉन्सर्ट के ऑर्गनाइजर्स ने कहा है कि वो स्टेडियम को उसी हालत में एसएआई को सौंप देंगे, जिस हालत में उन्होंने लिया था.
– कॉन्सर्ट दो दिन तक चला, जिसमें 70 हजार से ज्यादा लोग आए. अब इस स्टेडियम को साफ करने में 24 घंटे से ज्यादा का समय लग रहा है. उम्मीद है कि स्टेडियम 29 अक्टूबर तक साफ हो जाएगा.
फोटो सोशल मीडिया से साभार