DELHI. तीन दिन की यात्रा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार को अमेरिका के लिए रवाना हो गए हैं। पीएम मोदी ने इस राजकीय यात्रा पर जाने से पहले अमेरिका में अपने कार्यक्रम को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि अमेरिका के लिए रवाना हो रहा हूं, जहां मैं न्यूयॉर्क शहर और वॉशिंगटन डीसी में कार्यक्रमों में भाग लूंगा। इन कार्यक्रमों में यूएन हेडक्वार्टर पर योग दिवस समारोह, जो बाइडन के साथ बातचीत और अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करना और बहुत कुछ शामिल है।
पीएम मोदी के इस दौरे पर दुनिया की निगाहें टिकी हुई हैं। जहां रक्षा संबंधों को मजबूती मिलेगी वहीं भारत और अमेरिका के बीच कई अहम डील होने की भी उम्मीद जताई जा रही है। पीएम की यात्रा के दौरान जेट इंजन प्रौद्योगिकी हस्तांतरण पर एक अभूतपूर्व सौदे की भी उम्मीद है। यात्रा से पहले जारी एक बयान में पीएम ने कहा कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण पर अमेरिका की यात्रा पर जा रहे हैं, जो यह दर्शाता है कि दोनों लोकतांत्रिक देशों के बीच यह साझेदारी कितनी अहम एवं मजबूत है।
पीएमओ द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार अगले तीन दिनों के लिए पीएम मोदी अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे, जिसमें अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र में एक दुर्लभ संबोधन, व्यापारिक नेताओं और भारतीय प्रवासियों के साथ बैठकें और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ व्हाइट हाउस में एक राजकीय रात्रिभोज शामिल होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रवाना होने से पहले कहा कि राष्ट्रपति बाइडन और अन्य वरिष्ठ अमेरिकी नेताओं के साथ उनकी बातचीत द्विपक्षीय सहयोग के साथ-साथ जी20, क्वाड (चतुष्पक्षीय सुरक्षा संवाद) और आईपीईएफ (समृद्धि के लिए हिंद-प्रशांत आर्थिक ढांचा) जैसे बहुपक्षीय मंचों पर सहयोग को मजबूत करने का अवसर प्रदान करेगी।
पीएम मोदी गुरुवार को अमेरिकी कांग्रेस को सबोधित करेंगे। भाषण देने का निमंत्रण प्रतिनिधि सभा और सीनेट द्वारा दिया गया था। इस अवसर पर पीएम मोदी ने जारी बयान में कहा, मैं एक करीबी और मित्र देश का पहला राजकीय दौरा करने को लेकर उत्साहित हूं। पीएम की इस महत्वपूर्ण यात्रा पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री ने इसे दो बार संबोधित नहीं किया है। दुनिया भर में भी, बहुत कम लोगों ने ऐसा किया है। विंस्टन चर्चिल, नेल्सन मंडेला ही कुछ ऐसा नेता हैं जिन्होंने ऐसा किया है। इसलिए इसका महत्व बहुत बड़ा है। पीएम तीसरे विश्व नेता हैं जिन्हें राष्ट्रपति बाइडन ने राजकीय यात्रा और रात्रिभोज के लिए आमंत्रित किया है। व्हाइट हाउस में जो बाइडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडेन पीएम मोदी के साथ डिनर करेंगे।
बुधवार को विश्व योग दिवस पर मोदी संयुक्त राष्ट्र भवन में योग कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे। शुक्रवार को वह वॉशिंगटन में रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग एंड इंटरनेशनल ट्रेड सेंटर में अमेरिका भर के प्रवासी नेताओं की एक सभा को संबोधित करेंगे। गौरतलब है कि न्यूयॉर्क में टाइम्स स्क्वायर और सैन फ्रांसिस्को में गोल्डन गेट ब्रिज सहित पूरे अमेरिका में सैकड़ों भारतीय-अमेरिकी प्रतिष्ठित स्थानों पर पीएम मोदी के स्वागत के संदेश भेजने के लिए एकत्रित हो रहे हैं।इस बीच, उम्मीदें हैं कि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के साथ जनरल इलेक्ट्रिक भारत में अत्याधुनिक GE-F414 जेट इंजन के उत्पादन पर बहु-मिलियन डॉलर का सौदा कर सकता है।