नई दिल्ली । जी20 शिखर सम्मेलन के आयोजन के लिए बनाए गए भारत मंडपम में जलभराव होने पर कांग्रेस ने 2700 करोड़ रुपये पानी में बहाने का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने वहां का एक वीडियो सोशल मीडिया मंच ‘एक्स पर साझा किया, और कहा कि इससे मोदी सरकार के खोखले विकास की पोल खुल गई है। वीडियो में लोगों को जलभराव वाले एक रास्ते से गुजरते देखा जा सकता है। कांग्रेस ने अपनी पोस्ट में कहा, खोखले विकास की पोल खुल गई। जी20 के लिए भारत मंडपम तैयार किया गया, सरकार ने 2,700 करोड़ रुपये लगा दिये गए। एक बारिश में पानी फिर गया। पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने ‘एक्स पर वीडियो साझा करते हुए कहा कि मशीन की मदद से पानी निकालने की कोशिश की जा रही है। बारिश भी अंतरराष्ट्रीय राष्ट्र-विरोधी साजिश में शामिल है। उन्होंने सवाल किया कि कौन हैं ये भ्रष्ट लोग, जो इतना पैसा झटक कर इतना घटिया काम करते हैं। चुनावी राज्य राजस्थान के टोंक जिले के निवाई में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने इस जलभराव को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज किया।
उन्होंने कहा कि शायद हमारे देशवासी डर से जो कह नहीं पा रहे हैं, भगवान ने कह दिया: अपना अहंकार कम करो, इस देश ने तुम्हें बनाया है, इस देश ने नेता बनाया है, इस देश को आगे रखो, इस देश की जनता को सर्वोपरि बनाओ। इस दौरान पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुझे अच्छी तरह याद है कि राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन से 15 दिन पहले खेल गांव के फ्लैटों के बेसमेंट में जलभराव होने के कारण हमारी सरकारों-राज्य दिल्ली और केंद्र दोनों को आलोचना का सामना करना पड़ा था। जी20 इंडिया 2023 कार्यक्रम के बीच में, भारत मंडपम में पानी भर गया, लेकिन मीडिया ने कोई हायतौबा नहीं मचाई।
पवन खेड़ा ने कहा कि मोदी जी, आपने हमसे यह नहीं सीखा कि भारत पर शासन कैसे करना है, लेकिन हमें आपसे सीखना चाहिए कि मीडिया को कैसे नियंत्रित किया जाता है। कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने तंज किया कि लगभग 3,000 करोड़ रुपये की लागत से बने भारत मंडपम में आज जरा सी बारिश में ही विकास तैरता हुआ दिखाई दिया। उन्होंने ‘एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि भगवान से प्रार्थना है कि आज दिन में यहां ज्यादा बारिश ना हो, जी 20 शिखर सम्मेलन सही सलामत पूरा हो जाए।