जयपुर । कांग्रेस की महासचिव और पार्टी द्वारा चुनावी प्रचार कैम्पेन की नेत्री प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने आज राजस्थान (Rajasthan) के टोंक निवाई के स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में आयोजित सरकार द्वारा मोबाइल वितरण कैम्प में उमडी विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए अपनी ही कांग्रेस की गहलोत सरकार द्वारा चलाई गई निशुल्क चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुफ्त ईलाज योजना, इंदिरा गांधी रसोई में आठ रूपये में खाना, अन्नपूर्णा फूड पैकेट वितरण योजना, को सफल बताते हुए केन्द्र की मोदी सरकार पर सीधा निशाना साधा उन्होने कहा कि मोदी सरकार के आठ-नौ साल के शासन में देश और प्रदेशो में विपक्षी दलों की सरकारों को विभिन्न तरीको से गिराकर केन्द्र सरकार केवल सत्ता में बने रहने की वजह से अहंकारी हो गई है अहंकार इतना है कि उन्हें देश में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार दिखाई नहीं देता नतीजा यह है कि बल्कि इसके उलट अहंकार के वशीभूत अपने ही सत्ता में आने से पहले दिए जाने वाले रोजगार देगे, महंगाई कम करेंगे भ्रष्टाचार को खत्म करेंगे देश की एकता, अखण्डता को अक्षुण रखेंगे समाज के सभी तबको को अधिकार देंगे इसके लिए उन्होने सबका साथ सबका विकास का नारा दिया जो आज झूठा साबित हो रहा है। प्रियंका गांधी ने कहा कि भाजपा नेताओं के सत्ता का घमंड आ गया है महंगाई की मार झेल रही जनता केन्द की सरकार को जनता की फ्रि नहीं अशोक गहलोत सरकार ने सही मायने में जनता को गणेश मानते हुए और महंगाई से राहत देने के लिए पेट्रोल, गैस, सिलेंडर में 500 रूपये की छूट महंगाई राहत कैम्प लगाकर दी है तो इसमें भी केन्द्र सरकार की नियत में खोट नजर आ रहा है उन्होने कहा कि लोकतंत्र में जनता ही सरकार की असली मालिक है जबकि मोदी सरकार देश के चुनिंदा उद्योगपतियों के लिए सरकार और संविधान में निहित जनता के सभी हको पर सत्ता के घमंड में चकनाचूर हको पर डाका डाल रहे है पुरानी पेंशन येाजना का जिक्र करते हुए कहा कि कर्मचारियों का हक मारने की कोशिश में अग्निवीर योजना लेकर आये जबकि हिमाचल, राजस्थान, कर्नाटक में जहां कांग्रेस की सरकार बनी वहां जनहित की घोषणा पत्र के द्वारा जारी की गई उन सभी योजनाओं किसान का कर्ज माफ, ग्रहिणयों को मुफ्त चावल योजना लागू की गई वहीं राजस्थान में भी अशोक गहलोत अपनी सरकार का हर फैसला जनहितार्थ ले रहा है। प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तीखी आलोचना करते हुए जनहितों को केन्द्र बिन्दु बनाया और कहा कि आज प्रधानमंत्री को केवल और केवल सत्ता में बने रहने के लिए संविधान की उपेक्षा और लोकंत्र का अपमान करने का मौका नहीं चूक रहे है लोकतंत्र में संघीय व्यवस्था सर्वोपरि है पर मोदीजी की शासन शैली से इस व्यवस्था हो रहा है। प्रियंका ने कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार की विचारधारा को दो धुव्री बताते हुए कहा कि आज हिमाचल में प्राकृतिक आपदा में केन्द्र सरकार जितनी मदद की जरूर है उतनी नहीं दे रही है।
भाजपा लोकतंत्र का झूठा मुखौदा पहनकर में सत्ता आ गई :- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर बोला कहा कि 9 साल पहले सत्ता में आने की गरज से लोकतंत्र की लाखों दुहाई दी और जनता को लाखों बार झूठ बोलकर सत्ता में आ गए और आज 9 साल बाद भी झूठ बोलने की आदत नहीं छोडी है। गहलोत ने कहा कि भय, भुख, भ्रष्टाचार सबका साथ सबका विकास का नाम लेकर केन्द्र पर राज करने वाली मोदी सरकार ने इसके ठीक उलट काम करना शुरू कर दिया है जिसके तहत विपक्ष को खत्म करने के लिए इैडी, इनकम टैक्स का सहारा ले रही है जबकि कांग्रेस की हमारी सरकार गुड गवर्नेस देकर जनता को सरकार का मालिक होने का असली हकदार मानकर योजनाओं को अमलीजामा पहना रही है। मैने प्रदेश को चहुमुंखी विकास के लिए मिशन 2030 लक्ष्य लेकर राय मांगी थी जिसमें 50 लाख लोगों ने अब तक अपनी राय दे दी है मै जब तक चैन से नहीं बैठूंगा जब तक राज्य में मिशन 2030 के परिणाम दिखाई देने लगे।