वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आज मंगलवार को वर्ष 2024-2025 का पूर्ण बजट पेश करेंगी। इससे पहले उन्होंने सोमवार को संसद में सरकार का आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया।
इस बार के बजट में लोगो को सरकार से बड़ी उम्मीदें हैं । खासकर धारा 80 सी में छूट बढाने,एफडी में छूट ढाई करने,होम लोन में छूट बढाने ,हेल्थ इंश्यूरेंस की सीमा बढाने,आयुष्मान भारत का कवर बढाने,और केपिटल गेन टेक्स स्लैब बदलने के साथ ही यूवाओ और सीनियर सिटीजन की बेहतरी के लिए लोग बड़ी उम्मीद लगाए बैठे हैं।