दिल्ली . चार राज्यों के विधानसभा चुनावों में मिली करारी पराजय और लोकसभा चुनावों का समय नजदीक होने के कारण कांग्रेस ने आज अपने संगठनात्मक ढांचे में व्यापक फेरबदल किया है .
इसके अनुसार मुकुल वासनिक गुजरात, जितेंद्र सिंह असम के साथ एमपी का अतिरिक्त कार्य, रणदीप सुरजेवाला कर्नाटक, दीपक बावरिया दिल्ली के साथ हरियाणा अतिरिक्त चार्ज, सचिन पायलट छत्तीसगढ़ ,अविनाश पांडे उत्तरप्रदेश,कुमारी सैलजा उत्तराखंड , जीए मीर झारखंड के साथ अतिरिक्त चार्ज पश्चिम बंगाल, श्रीमती दीपा दास मंत्री केरला, लक्षदीप के साथ तेलंगाना के अतिरिक्त चार्ज के साथ प्रभारी बनाये गए है।
इसके अलावा प्रियंका गांधी वाड्रा को फिलहाल कोई अलग प्रभार नही दिया गया . जयराम रमेश मीडिया और कैसी वेणुगोपाल संगठन कार्यों के प्रभारी होंगे.