नई दिल्ली । अभिनेता से नेता बने सनी देओल अब कोई चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने साफ कहा है कि वह नेता की बजाय अभिनेता ही बने रहेंगे। गौरतलब है कि गदर-2 फिल्म को सिनेमा के पर्दे पर अपार सफलता मिलने से गदगद अभिनेता सनी देओल ने अपने सियासी सफर को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मैं अब कोई चुनाव नहीं लड़ना चाहता। इन दिनों लोग गदर 2 की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वहीं फिल्म के हीरो सनी देओल की एक्टिंग की भी जमकर प्रशंसा हो रही है। इस बीच एक इंटरव्यू में सनी देओल ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में चुनाव लड़ने के सवाल पर प्रतिक्रिया दी है, जो काफी सुर्खियों में है। अभिनेता सनी देओल ने कहा कि अभिनेता बना रहना ही मेरा चुनाव है। मुझे लगता है कि मैं बतौर एक्टर देश की सेवा करूं, जो मैं करता आ रहा था। मैं अब कोई चुनाव नहीं लड़ना चाहता।
सनी देओल (Sunny Deol) ने कहा कि एक्टिंग की दुनिया में मेरा जो दिल करे, वो मैं कर सकता हूं। लेकिन राजनीति में अगर मैं कुछ कमिट कर दूं और उसे पूरा न कर पाऊं, तो मुझसे वह बर्दाश्त नहीं होता है। मैं ऐसा नहीं कर सकता। बता दें कि सांसद के तौर पर लोकसभा सदन में सन्नी देओल की उपस्थिति केवल 19 फीसदी है, इसे लेकर बीजेपी सांसद सनी देओल ने कहा कि जब मैं संसद जाता हूं को देखता हूं कि यहां देश चलाने वाले लोग बैठे हैं। सभी पार्टियों के नेता बैठे हैं। लेकिन यहां कैसा व्यवहार करते हैं, जबकि हम दूसरे लोगों से कहते हैं कि ऐसा व्यवहार मत करो। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जब मैं ये देखता हूं तो लगता है कि मैं ऐसा नहीं हूं। इससे बेहतर तो ये है कि मैं कहीं और ही चला जाऊं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मैं अब कोई चुनाव नहीं लड़ना चाहता हूं।