पटना । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने आवास एक अणे मार्ग के पास ही सुबह मॉर्निंग वॉक कर रहे थे, उसी दौरान एक लहरिया कट बाइक चालक सुरक्षा घेरे में घुस गया, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाल-बाल बच गए। युवक को पुलिस ने पकड़ लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नीतीश कुमार मॉर्निंग वॉक के लिए मुख्यमंत्री आवास के पास टहल रहे थे, तभी उनके सुरक्षा घेरे में लहरिया कट बाइकर्स घुस गए। इसके बाद रोकने पर बाइकर्स भागने लगे। जिसेक बाद सुरक्षाकर्मियों ने बाइक सवारों को पकड़ लिया। हालांकि युवक के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं आई है। बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक हुई हो। पूर्व में पटना के बख्तियारपुर में एक कार्यक्रम के दौरान भी एक युवक ने नीतीश कुमार को मुक्का जड़ दिया था।
- एसएसजी के हाथ पांव फूले
घटना के बाद एसएसपी और एसएसजी की तत्काल हाई लेवल मीटिंग बुलाई गई। घटना के बाद मुख्यमंत्री की सुरक्षा पर एक बार फिर से सवाल उठ खड़े हुए है। तत्काल एसएसजी के कमांडेंट और अधिकारियों को बुलाया गया है और मुख्यमंत्री आवास पर पटना के एसएसपी भी पहुंचे हैं।