भोपाल। मध्यप्रदेश में 2 विधानसभा सीटों पर उपचुनावो के लिए नाम वापिसी के बाद विजयपुर में 11 औऱ बुधनी में 20 प्रत्याशी चुनावी मैदान में रह गए है । नामंकन वापसी के आखिरी दिन विजयपुर में 1 एवं बुधनी में 3 प्रत्याशियों ने नामंकन पत्र वापस लिया। दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों में 13 नवम्बर को मतदान होगा। मतगणना 23 नवम्बर को होगी ।
बैजनाथ कुशवाह को मनाया
खास बात ये है कि बुधनी में कांग्रेस छोड़ समाजवादी पार्टी से नामंकन वापस करने वाले अर्जुन आर्य को कांग्रेस नही मना पाई । पार्टी नेताओं की तमाम कोशिशों के बाद अर्जुन आर्य ने नाम वापस नही लिया । हालांकि विजयपुर में कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा के विरोध में निर्दलीय नामांकन भरने वाले पूर्व विधायक बैजनाथ कुशवाह को मनाने में कांग्रेस सफल रही है। बैजनाथ ने अपना नामांकन वापस ले लिया।
मुख्य मुकाबला भाजपा – कांग्रेस के बीच
दोनो ही जगहों पर मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है लेकिन अन्य प्रत्याशी वोट काटने काम जरूर करेंगे। बुधनी में अर्जुन आर्य की वजह से कांग्रेस को नुकसान हो सकता है। बुधनी में बीजेपी के रमाकांत भार्गव और कांग्रेस के राजकुमार पटेल के बीच मुकाबला है जबकि विजयपुर में प्रदेश के वन और पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत बीजेपी के प्रत्याशी हैं वहीं कांग्रेस ने मुकेश मल्होत्रा को चुनावी मैदान में उतारा है।