ग्वालियर । चुनाव प्रचार का शोरगुल थमने में अब महज कुछ ही घण्टे बाकी है । आज शाम को प्रचार थम जाएगा । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मध्यप्रदेश के बुधनी और विजयपुर के अलावा झारखंड में भी लगातार प्रचार में जुटे है। बीती रात वे विजयपुर में ही थे । आज ग्वालियर आकर झारखंड के लिए रवाना हो गए । विजयपुर से लौटकर झारखंड रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री डॉ यादव ने चुनाव परिणामो को लेकर बड़ा दावा किया। मुख्यमंत्री ने कहाकि महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव में हम जीतने वाले हैं और मध्य प्रदेश के विजयपुर और बुधनी की जनता विकास के साथ है और भाजपा को जिताएगी। सीएम ने जीतने की वजह भी बताई ।
मोदी हमारे शुभंकर हैं
मुख्यमंत्री ने ग्वालियर में मीडिया से बातचीत करते हुए कहाकि यह चुनाव हमारे लिए यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में चुनाव हो रहे है। हमारे प्रधानमंत्री जी शुभंकर है। मोदी ने दुनिया के सामने भारत ने अपनी लोकतंत्र की ताकत भी बताई है। आज भारत के बगैर कोई भी बड़ी महाशक्ति कल्पना नहीं कर सकती। वह भारत के साथ जुड़ने में ही वह अपना भला देखती है । यह हमने अभी अमेरिका के चुनाव में भी देखा है। वहां साफ था । वहां ट्रंप जीते या हैरिस,दोनों भारत पर ही अवलंबित थे और हमें इस बात की प्रसन्नता है कि ट्रंप तो मोदी जी के व्यक्तिगत मित्र रहे हैं।और रूस के राष्ट्रपति पुतिन भी हमारे करीबी हैं।भारत मे चुनाव के मसले पर जनता मोदी जी को चाहती है। दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं में मोदी जी ऊपर हैं। भारत में मोदी जी की लोकप्रियता की गहराई की कल्पना नहीं की जा सकती। इसीलिए लगभग 60 साल के बाद भी तीसरी बार सरकार बनी।
विजयपुर की जनता को चांस मिला
मप्र के विजयपुर में हो रहे विधानसभा उप चुनाव को लेकर पूछे गए प्रश्न के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहाकि श्योपुर जिला विकास में बहुत पीछे रह गया था । इस बार श्योपुर की जनता के लिए बहुत बड़ा चांस है। रामनिवास रावत ने हमसे भी कहा कि छह बार वह कांग्रेस से लड़कर चुनाव जीते मंत्री भी बने लेकिन वह कांग्रेस सरकार में कुछ किया नहीं। यह उनके मन में दर्द था। इसीलिए वह चुने जाने के बाद भी विधायकी को लात मार कर क्षेत्रीय जनता के भले के लिए भाजपा में आए। हमने भी कहा कि अबकी बार श्योपुर में भाजपा के विधायक के साथ ही एक मंत्री भी मिलेगा। हम पूरी प्रदेश की जनता के साथ खड़े हैं हम विशेष शिवपुरी और बुधनी दोनों में चुनाव जीत रहे हैं।
अगली रीजनल इंडस्ट्री कॉनक्लेव यहां होगी
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश की अगली रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव नर्मदा पुरम और शहडोल में होगी। उन्होंने एलान किया कि सभी संभागों का जनवरी तक पूरा काम हो जाएगा। इसके बाद वर्ल्ड लेवल की कॉन्फ्रेंस फरवरी में होने वाली है। निवेश को संभावनाओं को लेकर जर्मनी और इंग्लैंड मैं खुद जा रहा हूं। वहां उद्योग की दृष्टि से मैं उद्योगपतियों को आमंत्रित करूंगा । 23 नवम्बर से 1 दिसंबर तक में विदेश में रहूंगा। कुल मिलाकर सकारात्मक माहौल बना रहा हूंजो प्रदेश की बेहतरी के लिए है ।