भोपाल। मध्य प्रदेश में काफी विलंब के बाद बीती रात घोषित की गई कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी को लेकर विवाद और बवाल भी शुरू हो गया है जीतू पटवारी को पहला झटका अपने गृह जिला इंदौर से ही लगा है इंदौर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद टंडन ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से ही इस्तीफा दे दिया है टंडन पिछली कार्यकारिणी में विशेष आमंत्रित सदस्य बनाए गए थे उन्होंने कहा है कि उनका स्वास्थ्य ठीक ना होने के कारण वे अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं कर पाएंगे
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को भेजे पत्र में टण्डन ने लिखा है कि आपके द्वारा घोषित प्रदेश कार्यकारिणी में मुझे विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल किया गया है उसके लिए वे आभार और धन्यवाद व्यक्त करते हैं । साथ ही इस पद को अस्वीकार करता हूँ। टण्डन ने आगे लिखा है कि मैं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा देता हूँ। उन्होंने लिखा है कि स्वास्थ्य कारणों से मै दायित्वो का ठीक से निर्वहन नही कर पाऊंगा। इतने वर्षों से कोंग्रेस के लिए विभिन्न पदों पर काम करने मे मौका मिला , दिया गया उसके लिए धन्यवाद । उन्होंने यह भी लिखा कि अपनी आगे भूमिका का निर्धारण बाद में करूंगा।
गौरतलब है कि लंबे इंतजार के बाद पार्टी ने जीतू पटवारी की नई कार्यकारिणी की घोषणा की है।
इस बार कार्यकारिणी काफी छोटी बनाई गई है । इसमे एक दर्जन विधायको को भी पदाधिकारी बनाया गया है । अभी इसको घोषित हुये चौबीस घण्टे भी नही बीते है कि इस पर बवाल के साथ इस्तीफो का दौर शुरू हो गया।