डबलिन । भारत और आयरलैंड की टीमें बुधवार को यहं तीसरे और अंतिम टी20 में उतरेंगी। भारतीय टीम ने पहले दोनो ही मैच जीते हैं। ऐसे में उसे 2-0 की बढ़त मिली हई है। अब भारतीय टीम इस तीसरे मैच को जीतकर 3-0 से क्लीन स्वीप करना चाहेगी। पहले दोनो ही मैच में भारतीय टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी में विरोधी टीम पर हावी रही है। ऐसे में इस मैच में उन रिजर्व खिलाड़ियों आवेश खान, जितेश शर्मा और शाहबाज अहमद को अवसर मिल सकता है जो अवसर मिल सकता है। जो अभी तक बाहर रहे हैं। वहीं कप्तान जसप्रीत बुमराह ने इस सीरीज से अच्छी वापसी की है पर आगामी विश्वकप को देखते हुए उन्हें इस मैच में गेंदबाजी के अपने कार्यभार और टीम की ‘बेंच स्ट्रैंथ के साथ तालमेल बनाना होगा। बुमराह ने पहले दोनों मैचों में आठ ओवर किए जिनमें वह सहज नजर आए। बुमराह के अलावा प्रसिद्ध कृष्णा ने भी वापसी के बाद से ही अब तक अच्छी गेंदबाजी की है। इस सीरीज से भारतीय खिलाड़ियों को एशिया कप के पहले भी लय हासिल करने का अवसर मिला है। बुमराह और कार्यवाहक कोच सितांशु कोटक के पास इस दौरे पर गए रिजर्व खिलाड़ियों को अवसर देने के लिए इस मैच में अच्छा अवसर है क्योंकि सीरीज पहले ही भारतीय टीम के कब्जे में आ गयी है।
तेज गेंदबाज आवेश को इससे पहले वेस्टइंडीज सीरीज में भी अवसर नहीं मिला था। वह लगातार सात मैचों से बैंच पर हैं। ऐसे में अगर उन्हें बाहर रखा जाता है तो उनका मनोबल टूटेगा। इसी प्रकार इस मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की जगह पर जितेश शर्मा को अवसर मिलने की भी संभावना है। जितेश भी काफी समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए अपना दावा पेश कर रहे हैं। वह विकेटकीपर होने के साथ ही अच्छे बल्लेबाज भी हैं। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को लगातार मौके मिले हैं, इसलिए इस मैच में उन्हें आराम देकर उनकी जगह पर आवेश या मुकेश कुमार को अवसर दिया जा सकता है।
रिंकू सिंह ने दूसरे मैच में आक्रामक बल्लेबाजी कर भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। ऐसे में वह एक फिनिशर की भूमिका निभा सकते है। रिंकू के अलावा यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड भी अच्छा प्रदर्शन जारी रख भारतीय टी20 टीम में अपनी दावेदारी पेश करेंगे। वहीं दूसरी ओर मेजबान आयरलैंड इस मैच को जीत कर अपनी प्रतिष्ठा बचाना चाहेगी हालांकि ये इतना आसान नहीं है। वह भारतीय टीम के सामने अब तक किसी भी क्षेत्र में नहीं टिक पायी है। जीत के लिए उसे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।
दोनो ही संभावित टीमें इस प्रकार हैं।
भारत : जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई
आयरलैंड : पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, क्रेग यंग, जोशुआ लिटिल, बेंजामिन व्हाइट