लॉडरहिल । यशस्वी जायस्वाल (Yashasvi Jaiswal) और शुभमन गिल (Shubman Gill) के शानदार अर्धशतकों की सहायता से भारतीय क्रिकेट टीम ने चौथे टी20 क्रिकेट मुकाबले में मेजबान वेस्टइंडीज को नौ विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की इस सीरीज में 2-2 से बराबरी हासिल कर ली है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 178 रन बनाये। इस प्रकार भारतीय टीम को जीत के लिए 179 रनों का लक्ष्य मिला जो उसने एक विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया। शुभमन ने तेजी से खेलते हुए 47 गेंदों पर 77 रन बनाए जबकि यशस्वी ने 51 गेंदों पर सबसे अधिक नाबाद 84 रन बनाये।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही मायर्स रन बनकार अर्शदीप का शिकार बने। इसके बाद कुलदीप यादव ने अनुभवी बल्लेबाज निकोल्स पूरन को भी पेवेलियन भेज दिया। वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल भी जल्द ही आउट हो गये। शाई होप ने 45 रन बनाए। रोमारियो शैफर्ड 9 रन बनाकर आउट हुए। जेसन होल्डर ने तीन रन बनाए। हेटमायर ने 39 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्के की लगाकर सबसे ज्यादा 61 रन बनाए और स्कोर 178 तक पहुंचा दिया। भारत की ओर से अर्शदीप ने 38 रन देकर 3 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए यशस्वी और शुभमन ने भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने पहले पांच ओवर में ही स्कोर 50 बना दिये। यशस्वी ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया। इन दोनो ने ही अर्धशतक लगाये। भारतीय टीम का एकमात्र विकेट शुभमन का गिरा जब वह बड़ शॉट खेलने के प्रयास में शाई होप के हाथों कैच हुएए। इसके बाद तिलक वर्मा और यश्स्वी ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। तिलक सात रन बनाकर नाबाद रहे।