नई दिल्ली । टी20 वर्ल्ड कप के क्वालिफायर के मुकाबले इन दिनों खेले जा रहे हैं। यूरोपीय क्वालिफायर से आयरलैंड और स्कॉटलैंड ने टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कर लिया है। पिछले दिनों दोनों ही टीमें वनडे वर्ल्ड कप में जगह नहीं बना सकी थीं। इसके बाद दोनों को राहत मिली है। वहीं ईस्ट अफ्रीका-पेसिफिक क्वालिफायर की बात करें, पापुआ न्यू गिनी ने अच्छा प्रदर्शन कर वर्ल्ड कप की टिकट कटा ली है। 20 में से अब तक 15 टीमों का टिकट पक्का हो गया। 5 टीमों पर फैसला सितंबर से दिसंबर तक होने वाले क्वालिफायर से होगा। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका में संयुक्त रूप से होना है। मेजबान होने के नाते दोनों को टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिलेगा।
वेस्टइंडीज ने 2 बार वनडे वर्ल्ड कप, तब 2 बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। लेकिन पिछले दिनों वनडे वर्ल्ड कप के क्वालिफायर में टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था और टीम इतिहास में पहली बार वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी थी। 2022 में टूर्नामेंट की शीर्ष 8 टीमों को डायरेक्ट प्रवेश कर लिया है। इसमें इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, भारत, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका हैं।
अफगानिस्तान और बांग्लादेश को टी20 रैंकिंग के आधार पर वर्ल्ड कप का टिकट मिल चुका है। इस तरह से अब 15 टीमों की जगह पक्की हो चुकी है। सितंबर-अक्टूबर में अमेरिका के क्वालिफायर होने हैं। यहां से भी 2 टीमों को वर्ल्ड कप का टिकट मिलना है। वहीं अक्टूबर-नवंबर में एशिया क्वालिफायर से 2 टीमें जबकि नवंबर-दिसंबर में होने वाले अफ्रीका क्वालिफायर से एक टीम को वर्ल्ड कप का टिकट मिलेगा। टी20 वर्ल्ड कप के अब तक 8 सीजन के मुकाबले खेले चुके हैं। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ने सबसे अधिक 2-2 बार खिताब पर कब्जा किया है। इसके अलावा भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें एक-एक बार चैंपियन बनी हैं।