टोक्यो । भारत के एच एस प्रणय और लक्ष्य सेन जीत के साथ के जापान ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए। लक्ष्य ने पुरुष एकल मुकाबले में जापान के केंटा सुनेयामा को 21-14, 21-16 से पराजित किया।
वहीं प्रणय ने एक अन्य पुरुष एकल मुकाबले में हमवतन किदाम्बी श्रीकांत को 19-21, 21-9, 21-9 से हराया।
इसके अलावा पुरुष एकल में साइराज रंकीरेड्डी तथा चिराग शेट्टी की जोड़ी भी जीत के साथ ही अगले दौर में पहुंच गयी है। इस जोड़ी ने डेनमार्क के लास्से मोल्हेडे और जेप्पे बे की जोड़ी को 21-17, 21-11 से पराजित किया।
लक्ष्य ने एक घंटे के अंदर ही केंटा को हराया। पहला गेम जीतने के बाद उसने सुनेयामा को वापसी का मौका ही नहीं दिया।
वहीं प्रणय पहला गेम हार गए थे पर इसके बाद अच्छी वापसी करते हुए उन्होंने अगले दो गेम जीते जबकि युगल में सात्विक और चिराग से आसान जीत दर्ज की। दूसरी ओर महिला युगल में गायत्री गोपीचंद और त्रिसा जॉली की जोड़ी को नामी मत्सुयामा और चिरारू शिडा की जोड़ी ने 21-21, 21-19 से हराया।