मुम्बई । युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) को आगामी एकदिवसीय विश्वकप क्रिकेट 2023 के लिए शामिल किया जा सकता है। इसके संकेत इस बात से मिले हैं क्योंकि अब उन्हें एशियाई खेलों के लिए चीन नहीं भेजा जा रहा। वहीं पहले तिलक को एशियाई खेलों के लिए ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) की कप्तानी में घोषित टीम में शामिल किया गया था। इससे माना जा रहा है कि तिलक को आगामी विश्व कप के लिए रिजर्व खिलाड़ी के रूप में शामिल किया जा सकता है। माना जा रहा है कि वह श्रेयस अय्यर के कवर के तौर पर रखे जाएंगे। अय्यर लगातार पीठ की जकड़ने से जूझ रहे हैं जिससे उनका खेलना संदिग्ध नजर आ रहा है।
विश्व कप 2023 के लिए टीम में शामिल नहीं होने के बाद भी संजू सैमसन, प्रसिद्ध कृष्णा और युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ी रिजर्व के तौर पर रखे गये हैं। वहीं तिलक शुरूआत में विश्व कप 2023 टीम का हिस्सा नहीं थे पर हालात बदलने से उन्हें शामिल किया जा सकता है। वेस्टइंडीज में अपने पदार्पण के बाद से तिलक ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था। उन्होंने केवल सात मैचों में उन्होंने एक अर्धशतक बनाया और 138.09 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए थे।
गौरतलब है कि 3 अक्टूबर से एशियाई खेल 2023 होने हैं। भारतीय टीम क्वार्टर फाइनल में भाग लेने के लिए तैयारी कर रही है। क्वार्टर फाइनल में जीत उन्हें 5 अक्टूबर को सेमीफाइनल में पहुंचाएगी और 7 अक्टूबर को संभावित स्वर्ण पदक मैच होगा। वहीं, विश्व कप पांच अक्टूबर से शुरु होगा।