लाहौर ।पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस (Waqar Younis) ने भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की जमकर प्रशंसा की है। वकार ने कहा है कि विराट आने वाले दिनों में और भी अधिक शतक बनायेंगे। वकार का मानना है कि अभी विराट का काफी करियर बचा हुआ है जिसमें वह इतने अधिक शतक लगा देंगे जितना लोगों ने सोचा भी नहीं होगा। विराट ने एशिया कप के सुपर फोर में पाकिस्तान के खिलाफ अपना 47 वां शतक लगाया था। इसी के साथ ही विराट के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 13000 रन भी पूरे हुए थे।
विराट ने अपनी इस पारी से आलोचकों को भी शांत करा दिया है। इससे पहले ग्रुप स्तर के मुकाबले में रन नहीं बनाने के बाद विराट के फॉर्म पर सवाल उठाए गए थे। कोहली ने अब 47 एकदिवसीय शतक लगाये हैं और वह महान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के 49 शतकों के रिकार्ड से केवल दो शतक ही दूर हैं।
वकार ने विराट और सचिन के बीच के फर्क के बारे में बात की और कहा कि ये बल्लेबाज अपने करियर का अंत कई और शतकों के साथ करेगा। वकार ने कहा, उनमें और अन्य खिलाड़ियों, यहां तक कि सचिन के बीच भी अंतर है। सचिन का जब करियर समाप्त हुआ तो उनके नाम 49 एकदिवसीय शतक थे। मेरा मानना है कि विराट अभी अपना करियर खत्म करने या अपनी पारी समाप्त करने से काफी दूर हैं। साथ ही कहा कि जितना कोई सोच नही सकता, वह उससे कहीं अधिक शतक बनाएंगे । मैदान में वह एक रन भी नहीं छोड़ते क्योंकि वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन चाहते हैं। वह खेल के हर क्षेत्र में बेहतर होने का प्रयास करते हैं।