GWALIOR. ग्वालियर मुम्बई राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पनिहार घाटी पर यात्री बस पलटने से इसमें सवार आधा दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए। घायलों में बच्चे भी शामिल हैं। बस इंदौर से आ रही थी और मुरैना जा रही थी।
यह दुर्घटना पनिहार थाना क्षेत्र में स्थित नेशनल हाइवे पर टोल प्लाजा के निकट हुई। बताया गया कि इंदौर से बीती रात मुरैना के लिए चली एक यात्री बस एसकेटी बस सर्विस की बस MP13P5999 आज सुबह पनिहार टोल प्लाजा के 500 मीटर पहले घाटी में पलट गई, जिसमें 4 बच्चों सहित आधा दर्जन से अधिक सवारियां घायल हो गई बस दुर्घटना की सूचना मिलते ही डायल 100 और पनिहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद घायल यात्रियों को बस से निकालकर घाटी से सुरक्षित एंबुलेंस तक पहुंचाया जिसके बाद घायलों को ग्वालियर के जयारोग्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
चीख पुकार मची
बस पलटते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई । जो यात्री सुरक्षित थे वे अन्य घायलों को बाहर निकालने में जुट गए। इस बीच प्लाजा के कर्मचारी ,राहगीर और पुलिस तथा एम्बुलेंस भी मौके पर पहुंच गई। सभी घायलों को ,जिनमें अनेक बच्चे थे ,बस से निकालकर एम्बुलेंस से तत्काल उपचार के लिए ग्वालियर भेजा गया।
चालक को ठहराया जिम्मेदार
घायलों तथा बस में सवार अन्य यात्रियों ने इस घटना के लिए बस के चालक को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहाकि वह बहुत ही लापरवाही से गाड़ी चला रहा था और यात्रियों के बार बार टोकने पर भी वह नही माना और आखिरकार यह दुर्घटना हो गई।
डीजल बचाने घाटी पर बन्द कर देते हैं बस
घायल सवारियों के परिजनों का कहना है कि बस ड्राइवर की लापरवाही के कारण दुर्घटना हुई है क्योंकि सिमरिया मोड़ से पनिहार टोल तक खड़ी ढलान होने के कारण ड्राइवर डीजल बचाने के चक्कर में गाड़ी को न्यूट्रल कर देते हैं और मोड़ में स्पीड होने के कारण वाहन कंट्रोल से बाहर हो जाता है जिससे वाहन के पलटने की पूर्ण सम्भावना बन जाती है।
घायल जेएएच में भर्ती
घटना की सूचना मिलने पर घाटीगाँव के एसडीओपी पटेल भी तत्काल मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने फटाफट घायलों को बस से निकलवाकर उन्हें ग्वालियर के जेएएच के लिए रवाना किया। पटेल ने बताया कि घायलों का उपचार चल रहा है और सभी खतरे से बाहर हैं।