ग्वालियर। रिश्तेदारी में हुई एक गमी में अंतिम संस्कार में शामिल होकर ग्वालियर से मुरैना लौट रहे बाइक सवार दो लोगों को तेज रफ्तार ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे दोनों की ही दुर्घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई घटना पुरानी छावनी थाने के ठीक सामने हुई इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतक के सबको पीएम हाउस पहुंचते हुए ट्रक चालक को गिरफ्तार कर ट्रक को जप्त कर लिया है।
मुरैना जिले के अंबाह कस्बे के निवासी 65 वर्षीय केदार सिंह और 25 वर्षीय सतीश सिंह राठौड़ ग्वालियर के सुभाष नगर इलाके में अपने रिश्तेदार के यहां हुई गमी में शामिल होने के लिए आए थे और अंतिम संस्कार के बाद बाइक से वापस मुरैना लौट रहे थे उनकी बाइक पुरानी छावनी थाना इलाके में थाने के सामने ही पहुंची थी कि तभी तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों की दुर्घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई और तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतक के सब को पोस्टमार्टम हाउस के लिए रवाना करते हुए आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया और ट्रक को भी जप्त कर लिया है मृतक आपस में रिश्तेदार हैं पुलिस ने तुरंत घटना की जानकारी उनके परिजनों और रिश्तेदारों को दी इसके बाद परिजन भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए और पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।