ग्वालियर। ग्वालियर में 4 महीने पहले 8वीं मंजिल से 15 साल की छात्रा गिरी नहीं थी, उसने सुसाइड किया था। फोरेंसिक रिपोर्ट में उसके साथ रेप की पुष्टि हुई है। हालांकि, फोरेंसिक रिपोर्ट में रेप की घटना सुसाइड से दो-तीन पहले की बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
फोरेंसिक रिपोर्ट में हुआ खुलासा
घटना 22 जून 2024 गोला का मंदिर इलाके की है। जब भिंड रोड पर स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट से छात्रा की आठवीं मंजिल से गिरकर मौत हुई थी,छात्रा की मौत के बाद कई तरह के सवाल उठे थे। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के अलावा फोरेंसिक जांच भी कराई। अब चार महीने बाद फोरेंसिक रिपोर्ट पुलिस के पास पहुंची है। रिपोर्ट में डेड स्पर्म मिले हैं। मतलब मौत से तत्काल पहले उसके साथ कुछ नहीं हुआ था, बल्कि दो से तीन दिन पहले उसके साथ किसी ने गलत किया था।
यह हुआ था घटनाक्रम
छात्रा 9वीं क्लास में पढ़ती थी। 22 जून की शाम 6.50 बजे वह घर से निकली। मां से कहा कि सहेली से मिलने जा रही है, लेकिन वह एक बिल्डिंग में पहुंच गई। यहां डांस क्लास में उसकी सहेली थी। सहेली ने उसके पिता को कॉल कर कहा कि आपकी बेटी रो रही है। आप आ जाओ, कुछ गलत कदम भी उठा सकती है। पिता ने बेटी को कॉल किया तो मोबाइल स्विच ऑफ आया। परिजन बिल्डिंग में पहुंचे तो छात्रा नीचे पड़ी मिली। उसे बिड़ला अस्पताल ले गए, डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजन ने तब कहा था कि बच्ची ऊपर से गिरी है, लेकिन उसके सिर में कहीं चोट नहीं है। मोबाइल भी नहीं टूटा है। वो उसके हाथ में ही मिला है।
अब पुलिस की जांच बदली
अभी तक पुलिस इस मामले को दुर्घटना या खुदकुशी के एंगल से जांच कर रही है लेकिन फोरेंसिक रिपोर्ट के बाद इसमें रेप का मामला सामने आने के बाद जांच का दायरा ही बदल गया है।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा, का कहना है कि मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीकृत कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।