ग्वालियर । सम्पूर्ण प्रदेश के साथ ग्वालियर जिले में महिला सशक्तिकरण की दिशा में 10 जुलाई को खास दिन होगा। इस दिन ग्वालियर जिले में आर्थिक रूप से कमजोर एवं मध्यम वर्ग की 3 लाख से अधिक बहनों के जीवन में खुशियों के रंग भरने के लिये मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत एक-एक हजार रूपये उनके बैंक खातों में अंतरित होंगे।
मुख्य आयोजन इंदौर में होगा
दस जुलाई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर से दोपहर एक बजे राज्य स्तरीय समारोह में बहनों से संवाद कर सिंगल क्लिक से यह राशि अंतरित करेंगे। ग्वालियर जिले के सभी नगरीय निकायों के हर वार्ड और ग्रामीण अंचल के अंतर्गत हर गाँव में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत कार्यक्रम होंगे। यहाँ उपनगर ग्वालियर के कोटेश्वर मंदिर के समीप ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और ग्राम खुरैरी में उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह की मौजूदगी में कार्यक्रम का आयोजन होगा।