छिंदबाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदबाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर भाजपा ने अंततः जीत का परचम लहरा दिया। यहां मुकाबला बड़ा रोचक और कशमकश भरा रहा । यहां शुरुआत भाजपा की बढ़त से हुई लेकिन बाद में काँग्रेस ने काफी बढ़त बना ली लेकिन आखिरी चार राउंड में पांसा पलट गया और भाजपा के कमलेश शाह जीत गए । उन्होंने कांटे के मुकाबले में कांग्रेस के धीरेन शाह अनावती को 3252 मतों के अंतर से पराजित कर दिया। डॉ मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनने के बाद यह पहला चुनाव था जो उनके नेतृत्व में लड़ा गया। यहां उनकी और कमलनाथ दोनो की प्रतिष्ठा दांव पर थी। लोकसभा में बेटे और अब विधानभा उप चुनाव में उनके समर्थक प्रत्याशी की हार के बाद उनका छिंदवाड़ा पर जो तिलिस्म है वह टूटता नजर आ रहा है।
17 राउंड तक आगे थी कॉंग्रेस
शुरू के तीन राउंड में भाजपा प्रत्याशी शाह ने जो बढ़त बनाई थी वह चौथे राउंड तक आते ही खत्म हो गई और यहां कांग्रेस प्रत्याशी आगे निकल गये। इसके बाद लगातार 17 राउंड तक ने अपनी बढ़त को बरकरार रखा लेकिन बाकी तीन राउंड में भाजपा ने पांसा पलट दिया। इसके बाद 18,19 और 20 वे राउंड में जीत का सेहरा भाजपा के माथे पर ही बन्ध गया।
कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे कमलेश शाह
यहाँ से जीते कमलेश शाह 2023 में कॉंग्रेस प्रत्याशी के रूप में जीते थे लेकिन उन्होंने लोकसभा चुनाव के समय पाला बदल लिया और भाजपा में शामिल हो गए। उनके इस्तीफा देने के बाद रिक्त हुई सीट पर हुए उप चुनाव में उन्हें भाजपा ने प्रत्याशी बनाया जबकि कांग्रेस ने आँचलकुण्ड से जुड़े धीरेन शाह को मैदान में उतारा । हालांकि कांटे के मुकाबले में भाजपा यह सीट जीतने में कामयाब हो गई।