ग्वालियर। मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा और आयुष मंत्री इंदर सिंह परमार ने एलान किया है कि मध्यप्रदेश के ग्वालियर स्थित प्रदेश के सबसे पुराने आयुर्वेद कॉलेज का पूरी तरह री स्ट्रक्चर किया जाएगा । इसे प्रदेश के बड़े आयुर्वेद रिसर्च सेंटर के रूप में बदला जाएगा। परमार ने बड़ी घोषणा यह भी की कि अगले एक साल में आयुवेद चिकित्सको के सभी रिक्त पद भर लिए जाएंगे
ग्वालियर पहुंचे परमार ने शासकीय आयुर्वेदिक कॉलेज पहुंचकर उसका निरीक्षण कर बैठक ली इसके बाद मीडिया से बात करते हुए यह घोषणा की।
परमार ने बताया कि आज़ादी के पहले 1916 में खोला गया यह आर्युवेद कॉलेज मध्यप्रदेश का सबसे पुराना संस्थान है। इस कॉलेज की प्रतिष्ठा को स्थापित करने के लिए व्यापक बदलाव की सहमति बनी है । अभी हमारे मध्यप्रदेश में खुशीलाल आयुवेर्दिक कॉलेज भोपाल का है जिसमें रिसर्च होता है। उसका देश मे अच्छा नाम है । हम इस महाविद्यालय को भी उसी रूप में स्थापित करने जा रहे है। आगे जाकर यहां भी रिसर्च की व्यवस्था होगी । रिसर्च बेस भारत का आयुर्वेद हो यह भारत का मंत्र है और उस मंत्र को आगे बढाने का काम ग्वालियर के इस महाविद्यालय में होने वाला है।
आयुर्वेद चिकित्सा शिक्षा लेने वाले छात्रों का प्लेसमेंट नही हो पाता ? बच्चे इसकी मांग भी करने पहुंचे है ? इस पर परमार ने कहाकि इस वर्ष 543 युवाओं का सिलेक्शन हुआ था और अभी और पद भरे जाना हैं। मध्यप्रदेश सरकार के पास जितने भी पद है उन सबको एक साल के हम भरने जा रहे हैं । अभी तक 512 को हमने नियुक्ति पत्र दे दिए हैं । यह सिलसिला जारी रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि हम जो डॉक्टर बना रहे हैं वे सिर्फ सरकारी व्यवस्था के लिए नही बल्कि सामाजिक जरूरत को पूरा करने के लिए बना रहे हैं । यह देश को स्वस्थ्य रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे यह मकसद है।
BREAKING NEWS
- प्यार का पंचनामा’ फेम इशिता राज निभायेंगी साहसी योद्धा राजकुमारी राजनंदिनी का किरदार
- कलेक्टर रुचिका चौहान का आइकॉम पर हुआ सम्मान
- उच्च शिक्षा मंत्री का बड़ा एलान, प्रदेश के सबसे पुराने ग्वालियर आयुर्वेदिक कॉलेज बनेगा बड़ा रिसर्च सेंटर
- दिल्ली – मुम्बई ट्रैक पर मालगाड़ी पटरी से उतरी
- फर्जी गारंटी देकर एक दम्पत्ति ने निकाल लिया लाखो का लोन, रिकवरी नोटिस मिलने के बाद हुआ खुलासा, केस दर्ज
- बेकाबू स्कूली बस ने 9 वीं के छात्र को रौंदा..फिर कई मीटर घसीटा…तड़फते बच्चे को देखने के बाद बस लेकर भाग गया ड्राइवर