ग्वालियर।ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र के बड़ा गांव पुलिया के पास स्थित रतवाई गांव निवासी 34 वर्षीय ट्रांसपोर्टर और किसान रविंद्र राणा और उसके साले को गाँव के ही एक दबंग ने गोली मारकर घायल कर दिया। घटना की बजह अपराधियो द्वारा मांगे जाने पर घायल द्वारा पैसे न दिया जाना बताया जा रहा है।
घर से बुलाया था
घटना शनिवार रात की है । रविन्द्र के अनुसार वह अपने घर पर था। अजीत जाट ने रविंद्र को फोन पर रविन्द्र से पैसे मांगे । जब उसने मना किया तो गाली गलौज करते हुए उसे बातचीत के बहाने हाइवे पर स्थित हंसराज होटल पर बुलाया था।इसके बाद रविन्द्र अपने साले राहुल के साथ अजीत से मिलने हंसराज होटल पहुंचा था, जहां अजीत जाट अपने चार अन्य साथियों को लेकर खड़ा हुआ था और उसके हाथ में राइफल भी थी।
ढाबे पर शुरू हुआ झगड़ा
ढाबे पर रविंद्र और अजीत जाट में पैसो को लेकर झगड़ा शुरू हो गया और गाली गलौज के बाद अजीत जाट ने अपने साथियों के साथ मिलकर रविंद्र और उसके साले राहुल के साथ मारपीट करना शुरू कर दी। जब उन्हपमे प्रतिरोध किया तो उसके बाद अजीत ने राइफल से 2 से 3 फायर कर दिए, जिसमें एक गोली रविंद्र के कमर और पेट में लगी है और दूसरी गोली उसके साले राहुल के हाथ में जा लगी।
फायरिंग के बाद मची भगदड़
गोली लगने से घायल रविंद्र और राहुल लहू लुहान होकर वही होटल के बाहर गिर पड़े । फायरिंग के बाद होटल में भगदड़ मच गई, वही गोली मारने के बाद सभी बदमाश भी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए ।
सीसीटीवी कैमरों के जरिये बदमाशो तक पहुंचने की कोशिश
गोली लगने से घायल ट्रांसपोर्टर रविंद्र राणा ने बताया कि मुझे एक गोली मार दी। तीन-चार लोग थे, उसमें से एक अजीत जाट है। मुझे बातचीत करने के बहाने बुलाया था। अजीत मुझसे फोन पर गाली-गलौज कर रहा था, मौक़े पर पहुंचे एडिशनल एसपी कृष्णा लालचंदानी का कहना है कि अभी एक आरोपी का नाम सामने आया हैं, बाकी CCTV फुटेज चेक किये जा रहे हैं। जिससे यह पता लगाया जाएगा कि और कितने आरोपी हैं। पुलिस टीम रवाना करते हुए बदमाशों को राउंड ऑफ करने की कोशिश कर रहे हैं।