ग्वालियर। ग्वालियर पुलिस ने छत्तीसगढ़ कोरबा के NTPC विभाग में पदस्थ कर्मचारी और उसकी पत्नी, बेटे को गिरफ्तार किया है। कारोबारी को बातों में फंसा कर 8 ट्रक गेहूं और एफसीआई अप्रूवल के नाम पर 16 लाख रुपए नकद लेकर 80 लाख रुपए के गेंहू की धोखाधड़ी की थी। जिसकी उसने तीनों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। तभी से यहां फरार थे। वही पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
ऐसे की व्यापारी से गेंहू की डील
दरअसल बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के विनय नगर सेक्टर चार में रहने वाले गिरीश मित्तल का मित्तल ट्रेडर्स के नाम से फर्म है। गिरीश गेहूं और आटे से जुड़ा कारोबार करते हैं। ऑनलाइन पोर्टल के जरिए उनसे छत्तीसगढ़ के कोरबा निवासी अनिल पालीवाल जो NTPC विभाग में कर्मचारी है उन्होने गिरीश को फोन कर संपर्क किया। इस दौरान उसने बताया कि वह आटा का कारोबार करता है और उसकी हर्ष एन्टरप्राइजेज के नाम से फर्म है। वह पहले इंदौर से गेहूं खरीदता था। लेकिन अब उसे मुरैना और ग्वालियर के आसपास का गेहूं चाहिए। इस बात पर दोनों के बीच डील तय हुई। जिसके बाद गिरीश कोरबा गए तो व्यापारी ने उन्हें अपनी फैक्ट्री और कारोबार दिखाया। इसके बाद दोनों के बीच बात बन गई।
गेंहू भी लिया और 15 लाख नकद भी
गिरीश ने ग्वालियर से बीते 1 अगस्त से 8 सितंबर 2023 तक 8 ट्रक गाड़ी गेहूं भेजा। फिर एफसीआई अप्रूवल के नाम पर 15 लाख रुपए उससे ले लिए। मित्तल ट्रेडर्स के मालिक गिरीश ने एक करोड़ का गेहूं हर्ष एन्टरप्राइजेज को भेजा था। जिसके बाद आरोपी फर्म के मालिक रेखा पालीवाल और उनका बेटा हर्ष पालीवाल ने उन्हें 20 लाख रुपए का भुगतान किया। लेकिन बाकी की रकम देने के लिए पति-पत्नी और बेटा पलट गए। जिस पर आरोपी ने कारोबारी को टरकाना शुरू किया और फिर रकम लौटाने का सिर्फ वादा करता रहा। आखिर में उसने मित्तल ट्रेडस के 80 लाख रुपए रोक लिया और फिर रुपए नहीं दिए। अपने साथ हुए इस धोखे के बाद कारोबारी ने इसकी शिकायत थाने में थी। वही पुलिस ने कारोबारी की शिकायत पर अनिल पालीवाल, पत्नी रेखा पालीवाल और हर्ष पालीवाल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर तब से पुलिस उनकी तलाश में लगी हुई थी तीनों को पुलिस ने छत्तीसगढ़ कोरबा से 10 महीने बाद पुलिस गिरफ्तार ग्वालियर कर ले आई। जहां थाने पर उनके खिलाफ कागजी कार्रवाई कर जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।