ग्वालियर। ग्वालियर पुलिस ने पुरानी छावनी इलाके में 2 लोगों पर फ़ायरिंग वाले 15 हज़ार के इनामी बदमाश मोनू तोमर को गिरफ्तार कर लिया है। मोनू पर ग्वालियर और मुरैना जिले में करीब 20 केस दर्ज है, पुलिस मोनू से पूछताछ में जुट गई है।
नॉनवेज काउंटर लगाने के विवाद में चलाईं थी गोलियां
आपको बतादें कि 17 अक्टूबर को पुरानी छावनी थाना क्षेत्र में भारत पेट्रोल पंप के सामने गुरुवार सुबह दो युवकों को गोली मार दी गई थी। दरअसल में अब्बू कुरेशी नामक शख्स योगेन्द्र सिंह तोमर के घर के बाहर जबरन नॉनवेज काउंटर रखना चाहता था। इसी को लेकर योगेंद्र की अब्बू से कहासुनी हो गई। इस बीच योगेन्द्र का दोस्त शिवम पवैया भी मौके पर आ गया। शिवम ने भी अब्बू से योगेन्द्र की बिना अनुमति नॉनवेज काउंटर उसके घर के बाहर रखने पर ऐतराज जताया। काउंटर लगाने से रोकने पर गुस्साए अब्बू ने इलाके के शातिर बदमाश हौका उर्फ मोनू तोमर को बुला लिया। मोनू ने मौके पर पहुंचते ही पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग में योगेन्द्र और शिवम को गोली लगी थी। फायरिंग के बाद मोनू मौके से फरार हो गया था।
मुरैना और ग्वालियर पुलिस ने इनाम किया था घोषित
कृष्णा लालचंदानी, ASP ग्वालियर ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में मोनू और उसके साथी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था। इन पर ग्वालियर पुलिस ने इन पर 5000 और मुरैना पुलिस की तरफ से 10000 का इनाम घोषित था। पुलिस को सूचना मिली थी कि सुसेरा चौराहे के पास एक मकान में बदमाश छुपे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने दबिश देकर आरोपी मोनू और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है।