ग्वालियर। ग्वालियर में एक दम्पत्ति द्वारा कर्जदारों से बचने और कर्जे की रकम का गबन करने लूट की झूठी कहानी बनाई गई और एक महीने की रिहर्सल के बाद एक रोज पूर्व वारदात को दिया गया लेकिन पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो सच सामने आ गया। जिसपर पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए झूटी कहानी रचने वाले पति-पत्नी को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह है पूरा घटना क्रम
दरअसल ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के किशनबाग के रहने वाले शाकिर खान ने पुलिस को सूचना दी थी कि वह एक कबाड़ा व्यापारी है। मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात करीब 3 बजे छत के रास्ते से चार से पांच बदमाश उसके घर में घुस आए थे जिसके बाद उसे उसकी पत्नी को बंधक बनाकर घर में रखा चार लाख नगदी और जेवरात लूटकर चले गए जिसकी सूचना पर पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो पुलिस को यह पूरा मामला संदिग्ध लगा जिसके बाद पुलिस ने शाकिर और उसकी पत्नी से गहनता से पूछताछ की तो दोनों पति पत्नी ने इस घटना को झूठी कहानी होना बताया।
पुलिस ने लिया हिरासत में
वही पूछताछ में शाकिर ने बताया की दिवाली के त्यौहार के चलते अपनी दुकान में सामान भरने और बेचने को लेकर 4 लाख की एक सामूहिक पत्ति उठाई थी जिससे उसके ऊपर कर्जा हो गया था और इसी कर्ज से बचने के लिए उसने एक महीने पहले से अपनी पत्नी के साथ इस पूरी घटना की प्लानिंग बनाई थी लेकिन मामला संदिग्ध होने की वजह से पुलिस ने पूरी घटना का खुलासा करते हुए दोनों पति-पत्नी को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ पुलिस को गुमराह और झूठी कहानी बनाने की कार्रवाई शुरू कर दी है।