ग्वालियर। थाना महाराजपुरा पुलिस ने फायरिंग की झूठी घटना का पर्दाफाश कर स्वयं के पैर में गोली मारकर झूठे केस में गवाहों को फंसाकर राजीनामा के लिये दबाव बनाने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही की है। 13 जुलाई को कृष्णा भदौरिया को पैर में गोली लगने से इलाज हेतु महेश्वर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था उसने बताया था कि वह अपने दोस्त अजय वर्मा की मोटरसाईकिल से जा रहा था तभी बिना नम्बर की काले रंग की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से तीन लोग मुंह बांधे हुये आये और कट्टा निकालकर फायर कर दिया जिससे गोली मेरे दाहिने पैर के पंजे में लगी। घायल कृष्णा भदौरिया ने कृष्णा राठौर और लवकुश गुर्जर पर संदेह होना बताया। घायल कृष्णा भदौरिया ने बताया कि दो दिन पूर्व मेरे दोस्त प्रियांशु सिकरवार का कृष्णा राठौर से झगडा हो गया था तो कृष्णा राठौर ने मेरे और प्रियांशु के विरुद्ध थाना महाराजपुरा में एफआईआर दर्ज कराई थी। लवकुश गुर्जर, कृष्णा राठौर का दोस्त है इस कारण मुझे इन दोनों पर संदेह है। पूछताछ में बार-बार कथन बदलने पर महाराजपुरा पुलिस को घटना संदेहास्पद लगी। जांच के दौरान पुलिस टीम द्वारा घटना के चश्मदीद साक्षी अजय वर्मा, जतिन सविता और अकुंश राणा से पूछताछ की गई तो उन्होने बताया कि प्रहरी कॉम्पलेक्स पर जब हम लोग बैठे थे तभी कृष्णा भदौरिया कह रहा था कि मुझ पर केस दर्ज हो गया है मुझे दिक्कत है मै मर जाऊंगा और रोने लगा और उसके बाद उसने खुद कट्टा निकालकर अपने पैर में गोली मार ली और हमसे बोला कि कोई पूछे तो बता देना कि कोई 3 अज्ञात व्यक्ति गोली मार गये हैं जो मुंह बांधे हुये थे । पूछताछ में कट्टा अंकुश राणा ने घटना के बाद अपने पास छुपाना स्वीकार किया। जिस पर से महाराजपुरा पुलिस द्वारा आरोपी कृष्णा भदौरिया एव अंकुश राणा के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
BREAKING NEWS
- प्यार का पंचनामा’ फेम इशिता राज निभायेंगी साहसी योद्धा राजकुमारी राजनंदिनी का किरदार
- कलेक्टर रुचिका चौहान का आइकॉम पर हुआ सम्मान
- उच्च शिक्षा मंत्री का बड़ा एलान, प्रदेश के सबसे पुराने ग्वालियर आयुर्वेदिक कॉलेज बनेगा बड़ा रिसर्च सेंटर
- दिल्ली – मुम्बई ट्रैक पर मालगाड़ी पटरी से उतरी
- फर्जी गारंटी देकर एक दम्पत्ति ने निकाल लिया लाखो का लोन, रिकवरी नोटिस मिलने के बाद हुआ खुलासा, केस दर्ज
- बेकाबू स्कूली बस ने 9 वीं के छात्र को रौंदा..फिर कई मीटर घसीटा…तड़फते बच्चे को देखने के बाद बस लेकर भाग गया ड्राइवर