आगरा । प्रसिद्ध ताजमहल परिसर में करीब 10 दिन पहले 4 साल के एक बच्चे को लावारिस छोड़कर फरार हुई महिला की अब भी तलाश की जा रही है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। ताजगंज थाना के प्रभारी देवेंद्र शंकर पांडेय ने बताया कि ताजमहल परिसर में बच्चे को छोडक़र जाने वाली महिला व उसके साथ मौजूद पुरुष सीसीटीवी कैमरे में दिख रहे हैं। उन्होंने बताया कि बच्चा परिसर में बने सेंट्रल टैंक के पास सीआईएसएफ के जवानों को रोता हुआ मिला था और देर शाम तक परिजनों के इंतजार के बाद पुलिस ने बच्चे को शिशु गृह पहुंचा दिया। पांडेय ने बताया कि करीब एक सप्ताह बाद भी जब बच्चे की तलाश में कोई नहीं आया तो घटना के दिन की सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई। उन्होंने बताया कि फुटेज में दिख रहा है कि एक महिला व पुरुष बच्चे को सेंट्रल टैंक पर बैठाकर तेज कदमों से बाहर जा रहे हैं।
पांडेय ने बताया कि महिला ने जब बच्चे के साथ ताजमहल परिसर में प्रवेश किया तब उसने बुर्का पहन रखा था, लेकिन बाद में बच्चे को छोडऩे के बाद उसने अपना बुर्का उतारकर पॉलिथिन में रख लिया और उसे पुरुष को दे दिया।