ग्वालियर. हाईवे और देहात इलाकों में बाइक से गुजरने वाले दंपतियों को पिस्टल नुमा लाइटर से डरा कर उन्हें बीच रास्ते में रोक कर लूट की वारदात करने वाले चार शातिर अपाचे गैंग के सदस्य पुलिस के हाथ लगे हैं पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अपाचे मोटरसाइकिल,चार मोबाइल और लूट का माल बरामद किया है. पकड़े गए आरोपियों ने भिंड और ग्वालियर में लूट की वारदातों को अंजाम दिया था फिलहाल लूट की अन्य वारदातों का खुलासा करने इनसे पूछताछ की जा रही है.
एसपी राजेश सिंह चन्देल ने बताया कि बिजौली व क्राईम ब्रांच पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए राह चलते दंपत्तियों के साथ लूट करने वाली अपाचे गैंग के 4 सदस्यों को लूट के माल सहित गिरफ्तार किया है पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि 11 दिसंबर को थाना बिजौली में रतवाई रोड पास एक अपाचे में सवार चार बदमाश कट्टे की नोक पर दंपत्ति के दो मोबाइल ज़ेवर व दवाई लूट कर ले गये थे उक्त गैंग द्वारा 12 दिसंबर की शाम भी पिछोर थाना क्षेत्र के घोघा टोल के पास मोटरसायकिल सवार दंपत्ति के साथ एक और लूट की घटना को अंजाम दिया था पुलिस ने जब उनकी तलाश शुरू की तो सुचना मिली कि चन्द्रपुरा तिराहे के पास अपाचे मोटरसायकिल लिये कुछ बदमाश वारदात करने की नियत से खड़े हुये है। उक्त सूचना पर क्राईम ब्रांच व थाना बिजौली पुलिस की संयुक्त टीम को मुखबिर के बताये स्थान चन्द्रपुरा तिराहे के पास भेजा गया। जहां पुलिस टीम द्वारा उक्त चारों बदमाशों को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये चारों बदमाशों में से दो भिंड और दो दतिया जिले के रहने वाले हैं. आरोपियों की निशादेही पर पुलिस ने एक ओप्पो का मोबाईल, दो टोप्स, एक पिस्टलनुमा लायटर व पीली धातु का मंगलसूत्र का टुकडा व एक पर्स जिसमें मोटर सायकिल चालक के कागजात को जप्त किया गया है पकड़े गये आरोपियों के पास से 3 अन्य मोबाइल भी जप्त किये है जिनके संबंध में पूछताछ प्राप्त की जा रही है।