ग्वालियर । गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के गृह क्षेत्र डबरा के मोहसिन खान की अपहरण के बाद चलती कार में निर्मम ढंग से पिटाई और तलवे चटवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर बायरल होने के बाद एक्टिव हुई पुलिस ने आज दावा किया कि इस घटना में शामिल चार में से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि बाकी दो की गिरफ्तारी के लिए टीमें निकली हुईं है।
एसपी बोले , मामले की वजह आपसी झगड़ा
सोशल मीडिया पर बायरल होने के बाद पुलिस इस मामले में सक्रिय हुई और तत्काल फरियादी को ढूंढकर घटना की डबरा थाने में एफआईआर दर्ज की गई और आरोपियों को पकड़ने के लिए 15 जगह दबिश दी गई। मामले का मीडिया में तूल पकड़ते देख एसपी राजेंश सिंह चंदेल ने फटाफट पत्रकार वार्ता बुलाकर मामले का खुलासा करते हुए दावा किया कि चार में से दो नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि बाकी दो की अरेस्ट के प्रयास जारी हैं।
झगड़े की बजह पुराना झगड़ा
एसपी ने बताया कि गाड़ी में दो लड़कों की पिटाई हुई थी जिनमे से एक कि शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध हुआ था जिनमे से दो को हिरासत में ले लिया गया है । इस मामले में ये तथ्य भी प्रकाश में आया कि विगत माह गुर्जर और मोहसिन में विवाद हुई थी जिसमे मोहसिन के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ था। इसी के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया।
यह है पूरा मामला
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक कार सड़क पर फर्राटे से दौड़ती नजर आ रही है। कार में 4 से 5 लोग बैठे हैं। तेज आवाज में गाना बज रहा। कार सवार एक शख्स युवक को बेरहमी से पीट रहा है। उसे गालियां दे रहा है। उसके चेहरे पर ताबड़तोड़ चप्पलें चला रहा है। युवक को पीट रहा शख्स उससे तलवे चाटने को कहता है। साथ ही खुद को बाप कहलवाते दिख रहा है।बताया जा रहा है कि पीड़ित ग्वालियर की डबरा तहसील का रहने वाला है। घटना ग्वालियर-डबरा हाईवे की बताई जा रही है।इस घटना के दो वीडियो सामने आए है। एक वीडियो 36 सेकंड का, तो दूसरा 42 सेकंड का है। युवक को पीट रहा शख्स खुद को गोलू गुर्जर बताते हुए कहता है कि गोलू गुर्जर कौन है? तेरा बाप। वह पीड़ित से अपने पैर भी दबवा रहा है। इसमें एक और आरोपी तेजेन्द्र का नाम भी सामने आता है।पीड़ित युवक का कुछ दिन पहले डबरा में गोलू गुर्जर के भाई से झगड़ा हुआ था। उसके बाद वह बानमोर में जाकर काम करने लगा था। आरोपियों ने ग्वालियर में कलेक्ट्रेट के पास किसी परिचित से कॉल कर पीड़ित को बुलवाया। यहां से बोलेरो में अपहरण कर ले गए। फिर उसके साथ मारपीट की।वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू और फरियादी मोहसिन की शिकायत पर चार आरोपियों पर मामला दर्ज कर घटना से जुड़े दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है ग्वालियर एसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया है कि इसी मामले में दूसरे पक्ष के साथ हुई पहले मारपीट की घटना हुई थी पुलिस घटना में फरार दो अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.