ग्वालियर। जीवाजी यूनिवर्सिटी Jiwaji university इस समय आंदोलनों के अखाड़ा बना हुआ है । निजी कॉलेजों को सम्बद्धता देने में किये जा रहे कथित फर्जीवाड़े को लेकर एनएसयूआई लम्बे समय से आंदोलन छेड़े हुए है।इसी श्रंखला में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) आज अलग ही अंदाज में। विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने गधों के गले मे विश्वविद्यालय के अफसरों के नाम की पट्टिकाएं लगाई और फिर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
ऐसे किया प्रदर्शन
आज एनएसयूआई के कार्यकर्ता वंश माहेश्वरी के नेतृत्व में जुटे । उन्होंने पहले जीवाजी यूनिवर्सिटी के गेट नंबर 2 पर 3 गधों को टीका लगाकर माला पहनाई गई और फिर उनके गले में कुलसचिव, कुलपति और निरीक्षण समिति की तख्तियां लटका दी।
छात्रों के भविष्य से हो रहा है खिलबाड़
एनएसयूआई नेता वंश माहेश्वरी का आरोप है कि जीवाजी यूनिवर्सिटी से सम्बद्धता हासिल करने कॉलेज संचालक कुलसचिव, कुलपति और निरीक्षण समिति के साथ फर्जीवाड़ा कर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। संगठन द्वारा इस प्रदर्शन के जरिए यह दर्शाने की कोशिश की गई है कि जो निरीक्षण समिति और कुल सचिव के साथ कुलपति है वह इस मामले में गधों की तरह काम कर रहे। उनका कहना है कि इस प्रदर्शन के बाद उम्मीद है कि जीवाजी यूनिवर्सिटी के कुलपति, कुलसचिव की नींद खुलेगी और फर्जी कॉलेजों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
सुरक्षाकर्मियों से हुआ विवाद
गौरतलब है कि प्रदर्शन से पहले जीवाजी यूनिवर्सिटी के सुरक्षा कर्मियों और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के बीच गधों को लेकर विवाद भी हुआ। इस दौरान एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं द्वारा यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ जमकर नारीबाजी भी की गई।